AIMPLB की बैठक खत्म होते ही धर्मगुरु ने कहा-मुसलमानों के हक में आएगा अयोध्या का फैसला, योगी के मंत्री ने उठाए सवाल

Published : Oct 12, 2019, 07:29 PM IST
AIMPLB की बैठक खत्म होते ही धर्मगुरु ने कहा-मुसलमानों के हक में आएगा अयोध्या का फैसला, योगी के मंत्री ने उठाए सवाल

सार

राजधानी के नदवा कालेज में बाबरी मुद्दे पर चल रही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक शनिवार को खत्म हो गई। धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, अयोध्या विवाद का फैसला मुसलमानों के पक्ष में आएगा। यही नहीं, उन्होंने बैठक का विरोध करने वाले योगी के मंत्री मोहसिन रजा को चुप रहने की सलाह दी है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी के नदवा कालेज में बाबरी मुद्दे पर चल रही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक शनिवार को खत्म हो गई। धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, अयोध्या विवाद का फैसला मुसलमानों के पक्ष में आएगा। यही नहीं, उन्होंने बैठक का विरोध करने वाले योगी के मंत्री मोहसिन रजा को चुप रहने की सलाह दी है। 

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बोर्ड के अध्‍यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्‍यक्षता में लखनऊ स्थित नदवतुल उलमा में हुई बोर्ड की एक्‍जीक्‍यूटिव कमेटी की महत्‍वपूर्ण बैठक में अयोध्‍या मामले, समान नागरिक संहिता और तीन तलाक के अहम मुद्दों पर विस्‍तृत चर्चा हुई। बैठक में शामिल एक सदस्‍य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, बोर्ड ने अयोध्‍या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर संतोष जाहिर करते हुए अपने वकीलों के काम को सराहा। कहा कि मुस्लिम पक्ष के पास मजबूत दलीलें हैं। इस बात का यकीन है कि मामले का फैसला मुसलमानों के पक्ष में आयेगा।

यूपी के मंत्री ने बैठक पर उठाए सवाल
बता दें, यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को असंवैधानिक करार देते हुए कई तरह के गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हमेशा ही मुसलमानों को मुमराह करने का काम किया है। बोर्ड की फंडिंग कौन करता है? कहां से पैसा आता है? यह भी एक गंभीर विषय है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान