AIMPLB की बैठक खत्म होते ही धर्मगुरु ने कहा-मुसलमानों के हक में आएगा अयोध्या का फैसला, योगी के मंत्री ने उठाए सवाल

राजधानी के नदवा कालेज में बाबरी मुद्दे पर चल रही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक शनिवार को खत्म हो गई। धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, अयोध्या विवाद का फैसला मुसलमानों के पक्ष में आएगा। यही नहीं, उन्होंने बैठक का विरोध करने वाले योगी के मंत्री मोहसिन रजा को चुप रहने की सलाह दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 1:59 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी के नदवा कालेज में बाबरी मुद्दे पर चल रही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक शनिवार को खत्म हो गई। धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, अयोध्या विवाद का फैसला मुसलमानों के पक्ष में आएगा। यही नहीं, उन्होंने बैठक का विरोध करने वाले योगी के मंत्री मोहसिन रजा को चुप रहने की सलाह दी है। 

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बोर्ड के अध्‍यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्‍यक्षता में लखनऊ स्थित नदवतुल उलमा में हुई बोर्ड की एक्‍जीक्‍यूटिव कमेटी की महत्‍वपूर्ण बैठक में अयोध्‍या मामले, समान नागरिक संहिता और तीन तलाक के अहम मुद्दों पर विस्‍तृत चर्चा हुई। बैठक में शामिल एक सदस्‍य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, बोर्ड ने अयोध्‍या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर संतोष जाहिर करते हुए अपने वकीलों के काम को सराहा। कहा कि मुस्लिम पक्ष के पास मजबूत दलीलें हैं। इस बात का यकीन है कि मामले का फैसला मुसलमानों के पक्ष में आयेगा।

Latest Videos

यूपी के मंत्री ने बैठक पर उठाए सवाल
बता दें, यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को असंवैधानिक करार देते हुए कई तरह के गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हमेशा ही मुसलमानों को मुमराह करने का काम किया है। बोर्ड की फंडिंग कौन करता है? कहां से पैसा आता है? यह भी एक गंभीर विषय है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts