Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव का हार्टअटैक से हुआ निधन, देर रात सीने में हुआ था तेज दर्द

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव के परिवार ने बताया कि देर रात सीने में तेज दर्द शुरू होने के बाद उन्हे अस्पताल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अधिवक्ता अभयनाथ यादव की मृत्यु  हार्ट अटैक के चलते हुई है। 

वाराणसी: काशी (Kashi) के ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव (Advocate Abhaynath yadav) का रविवार देर रात हार्ट अटैक (Heart Attack) के चलते निधन हो गया। परिवारजनों ने बताया कि रविवार देर रात तकरीबन 10.30 बजे अधिवक्ता अभय नाथ यादव के सीने में तेज दर्द हुआ। दर्द बढ़ता देख परिवार की ओर से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हे नजदीकी त्रिमूर्ति और उसके बाद शुभम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि ज्ञानवापी मामले में राखी सिंह समेत अन्य की याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में चल रही सुनवाई में अभयनाथ यादव मुस्लिम पक्ष के वकील थे।

हार्ट अटैक से हुई मृत्यु, आज होगा अंतिम संस्कार 
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव के परिवार ने बताया कि देर रात सीने में तेज दर्द शुरू होने के बाद उन्हे अस्पताल में ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अधिवक्ता अभयनाथ यादव की मृत्यु  हार्ट अटैक के चलते हुई है।  देर रात उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया। सोमवार यानि आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अधिवक्ता मदनमोहन यादव ने इस बात की पुष्टि की है। 

Latest Videos

अभय नाथ यादव ने कोर्ट कमिश्नर की भूमिका पर खड़ा किया था सवाल 
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मामले में दिल्ली निवासी राखी सिंह और अन्य लोगों की याचिका पर वाराणसी के सिविल जज की अदालत ने बीते 26 अप्रैल को ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कराने का निर्देश दिया था। सर्वे का यह काम 16 मई को पूरा हुआ था, जिसकी रिपोर्ट 19 मई को अदालत में पेश की गई थी। हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी सर्वे के आखिरी दिन मस्जिद के वजूखाने में मिली संरचना के शिवलिंग होने का दावा किया था। उधर, मुस्लिम पक्ष ने हिंदुओं के इस दावों को नकारते हुए कहा था कि वह आकृति शिवलिंग नहीं, बल्कि फव्वारा है।  इसके बाद कोर्ट ने परिसर के विवादित हिस्से को सील करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही आपको बता दें कि ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान अभय नाथ यादव ने कोर्ट कमिश्नर की भूमिका पर सवाल खड़ा करने के साथ ही तहखाने का वीडियो वायरल होने पर भी आपत्ति जताते हुए कोर्ट से जांच की मांग की थी।  

सरकारी स्कूल के बच्चों को बड़ा तोहफा, योगी सरकार यूनीफॉर्म के साथ देगी स्टेशनरी का भी पैसा
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025