एक सपने की वजह से इस मुस्लिम महिला ने बनवाया शिव मंदिर, रोज भोलेनाथ को चढ़ाती है जल

आज यानी 21 फरवरी को पूरे देश में महा शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। आज हम आपको काशी में स्थित एक शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आस्था के साथ भाईचारे के लिए एक मिशाल है।

वाराणसी (Uttar Pradesh). आज यानी 21 फरवरी को पूरे देश में महा शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। आज हम आपको काशी में स्थित एक शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आस्था के साथ भाईचारे के लिए एक मिशाल है। 

जब मुस्लिम महिला को सपने में दिखने लगे मंदिर
वाराणसी के कचहरी में फौजदारी की वकील नूर फातिमा कहती हैं, मेरे घर के आसपास हिंदू रहते हैं। मैं वहां अकेली मुस्लिम हूं। मेरे पति की डेथ के बाद मुझे रोज सपने आने लगे। सपने में मुझे बड़े बड़े मंदिर दिखाई देते थे। हालांकि, मैंने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया। कुछ दिनों बाद हमारी कॉलोनी में कई एक्सीडेंट हुए, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई।

Latest Videos

भोलेनाथ को जल चढ़ाने के साथ पढ़ती हैं नमाज
नूर कहती हैं, एक दिन भगवान शंकर मेरे सपने में आए और मंदिर निर्माण के लिए कहा। मैंने उसे भी सपना समझ कर भूलना चाहा तो मेरे साथ कई परेशानियां आने लगीं। जिसके बाद मैंने 2004 में कॉलोनी में भगवान शिव के मंदिर का निर्माण कराया। जिसके बाद सब ठीक हो गया। मैं रोज वहां जल चढ़ाने भी जाती हूं और वहीं नमाज भी पए़ती हूं। अगर हिंदू-मुसलमान मिलकर रहेंगे तो देश का विकास होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025