5 साल पहले सपने में दिखाई दिए महादेव तो 'फैज' बन गया शंकर, हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ में दिखा रहा आस्था

यूपी के मुजफ्फरनगर के एक गांव निवासी फैज को पांच साल पहले सपने में भोलेनाथ दिखाई दिए, जिसके बाद से वह उनकी आस्था में डूब गया। हर साल हरिद्वार जाकर गंगाजल लाकर भोले बाबा पर जल चढ़ाता है। इतना ही नहीं मुस्लिम युवक ने अपने नाम के आगे शंकर भी लिखने लगा है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों सावन के पावन महीने में विदेशी परिवार ने आकर पूजा-अर्चना की थी। इसी बीच यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सनातन परंपरा में हिंदुओं की आस्था की प्रतीक कावड़ यात्रा में देश भर से लाखों की संख्या में शिव भक्ति मां गंगा का जल लेने उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन शहर की मिट्टी से ताल्लुक रखने वाले मुस्लिम युवक फैज मोहम्मद भी भोले बाबा के भक्त बनकर कावड़ लेकर जा रहे है। उनका कहना है कि पांच साल पहले भोले बाबा को सपने में देखा था, जिसके बाद से उनका निरंतर भक्त बन गया।

सपना आने के बाद से लगातार जा रहा कावंड़
फैज को पांच साल पहले बाबा भोलेनाथ उन्हें सपने में दिखाई दिए। इसके बाद से वह महादेव के भक्त बन गया, जो निरंतर भोलेनाथ के नाम से कांवड़ लेने जाते है। मुस्लिम युवक फैज का कहना है कि आस्था जाति-धर्म का बंधन नहीं है। मेरी आस्था शिव में है। यह मन और मोहब्बत का तालमेल है। इतना ही नहीं इस बार की महाशिवरात्रि को पूरा महादेव पर जलाभिषेक करेगा। बता दें कि मूलरूप से शहर के गांव कढ़ली व हाल पता मेरठ बाइपास बाइपास पर रहले वाले फैज मोहम्मद एक प्राइवेट फार्म में मजदूर हैं। शुक्रवार को खतौली गंगनहर पटरी पर त्रिवेणी शुगर मिल के कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे तो कावंड़ियों के साथ आयोजकों ने उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Latest Videos

मोहम्मद फैज नाम के आगे लिखने लगा शंकर
मूलरूप से मुजफ्फरनगर के गांव कढ़ली का निवासी फैज ने पांच बार कांवड़ लाने के बाद उसने अपने नाम के आगे फैज मोहम्मद उर्फ शंकर लिखना शुरू कर दिया। पहले वह अकेला कांवड़ लाता था, लेकिन इस वर्ष उसके गांव का विशंबर भी साथ है। फैज का कहना है कि वह जाति-धर्म में विश्वास नहीं रखता है। भगवान शंकर का भक्त है। उन्हीं के आर्शीवाद से कांवड़ लेकर आ रहा है। वह मेरठ के काली पलटन औघड़नाथ मंदिर में हरिद्वार से पांच साल से गंगाजल लाकर चढ़ा रहे हैं। लेकिन इस बार छठीं कांवड़ शिवरात्रि के दिन बागपत के पुरा महादेव में चढ़ाएगा। मुस्लिम युवक फैज उर्फ शंकर का कहना यह भी है कि कुछ लोग राजनीति के लिए धर्म का बंटवारा करते हैं और नफरत फैलाते हैं। उनका ऐसे लोगों से कोई वास्ता नहीं है और उनके द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से उन्होंने राज्य समेत पूरे देश को भाईचारे के साथ सौहार्द का संदेश देने की पहल है।

हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान जमकर बवाल, संप्रदाय विशेष द्वारा थूके जाने का मामला, पुलिस के उड़े होश

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi