घर के सामने थूकने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, विवाद के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व पथराव हो गया। दोनों के बीच घर के सामने थूकने को लेकर हुआ। इस विवाद में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2022 6:21 AM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। राज्य के अलग-अलग जगहों में मामूली विवाद होने के बाद अक्सर दो पक्षों में मारपीट की खबर सुनी व पढ़ी जरूर होगी। इसी से संबंधित एक मामला शहर में देखने को मिला। जहां घर के सामने थूकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इतना ही नहीं दोनों के बीच पथराव भी हुआ। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया।

पहले भी थूकने को लेकर हो चुकी थी कहासुनी
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कस्बे की सफीपुर पट्टी इलाके में यह वारदात हुई है। इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले आसिफ और जितेंद्र के बीच दस दिन पहले घर के सामने थूकने को लेकर कहासुनी हुई थी। लेकिन मोहल्ले के लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कर दिया था। इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच एक बार फिर भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट हो गई। इतना ही नहीं मारपीट के बाद जमकर पथराव भी हुआ। इस पथराव में दोनों पक्षों की एक महिला सहित छह ग्रामीण घायल हो गए। 

Latest Videos

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर
इस पूरे मामले में सीओ विनय गौतम और इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने घायल जितेंद्र, उसके पुत्र सुमित व विनीत तथा दूसरे पक्ष के आसिफ, मुकीश व काशो पत्नी मुकीश को कस्बे के सीएचसी में भर्ती करवाया है। इस वारदात में पुलिस ने दोनों पक्षों के कई ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया है। वहीं सीओ विनय गौतम ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है। यह घटना जितेंद्र के मकान के बाहर हुई इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मारपीट व पथराव के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

बकरीद पर कुर्बानी से ठीक पहले चोरी हुआ बकरा, जिलाधिकारी ने इस तरह से लौटाई महिला की खोई मुस्कान

PUBG और वीडियो के लिए हुआ था विवाद, रानी की मेहरबानी से हुआ मासूम की हत्या का खुलासा

बकरीद पर उत्तर प्रदेश के 11 जिले संवेदनशील घोषित, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर थानेदार होंगे जिम्मेदार 

हरदोई: नशे में धुत युवकों ने बिजली के तार को बनाया झूला, पूरे मोहल्ले को घंटों तक झेलनी पड़ गई समस्या

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता