मुजफ्फरनगर: पति ने तलाक के पेपर देकर निकाल दिया घर से बाहर, फिर पत्नी ने उठा लिया ऐसा कदम

Published : May 07, 2022, 10:40 AM ISTUpdated : May 07, 2022, 10:41 AM IST
मुजफ्फरनगर: पति ने तलाक के पेपर देकर निकाल दिया घर से बाहर, फिर पत्नी ने उठा लिया ऐसा कदम

सार

यूपी के जिले मुजफ्फरनगर में एक महिला अपनी ससुराल की चौखट पर बैठकर रोती बिलखती दिखाई दे रही है क्योंकि ससुराल वालों ने उसे घर के अंदर नहीं आने दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई।

मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई नया वीडियो वायरल होता है। जिसे देखकर लोगों के चेहरे में खुशी व गम दोनों देखने को मिलती रहते है। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर हिम्मत और दया जरूर आएगी। उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल जिसमें एक महिला अपनी ससुराल की चौखट पर बैठकर रोती बिलखती दिखाई दे रही है।

ससुराल वालों ने घर के अंदर नहीं दिया आने
यह मामला जिले के नई मंडी क्षेत्र की पारस एन्क्लेव कॉलोनी का बताया जा रहा है। जहां गुरुवार की शाम मोदीनगर निवासी चीना मित्तल नाम की एक महिला अपने मायके से अपने ससुराल लौटी थी। लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर के अंदर नहीं आने दिया। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जिसके बाद से पीड़ित महिला चीना अपने ससुराल की चौखट पर ही धरने पर बैठ गई।

पुलिस के समझाने के बाद नहीं हटी महिला
पीड़ित महिला चीना ससुराल की चौखट पर बैठ गई। इसका वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। महिला के मायके में पता चलने पर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर महिला को समझाने की कोशिश करी लेकिन महिला अपने धरने से टस से मस नहीं हुई।

बच्चों से ससुराल वालों ने नहीं दिया मिलने
महिला चीना का कहना है कि लगभग 12 साल पहले उसकी शादी प्रतीक मित्तल नाम के व्यक्ति से हुई थी। जो कि शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी है। ससुराल वालों के घर में न घुसने पर पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति उसे पिछले चार सालों से परेशान करता था। साथ ही उसका किसी अन्य महिला के साथ अफेयर भी चल रहा है। मायके से जब वह ससुराल पहुंची तो उसके पति ने उसे तलाक के पेपर देकर घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं उसको बच्चों से भी मिलने नहीं दिया गया।

पुलिस पति को लेकर गई थाने, शांत हुआ मामला
पति और ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा महिला के साथ इस व्यवहार के बाद ही वह घर के बाहर धरने पर बैठ गई। यह ड्रामा काफी लंबे समय तक चलता रहा। इसके बाद पुलिस महिला के पति को थाने लेकर गई, जहां देर रात दोनों पति-पत्नी में किसी तरह फैसला हो गया, जिसके बाद कही जाकर मामला शांत हुआ। 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार की अज्ञात वाहन से टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कर रहे हैं सफर तो जान लें आज से हो रहा ये बड़ा बदलाव

सहारनपुर को सुरक्षित ठिकाना समझते हैं बांग्लादेशी, स्थानीय पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक को नहीं लगती है भनक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए