देर रात अस्पताल का कर्मचारी चाय पीने के लिए गया था बाहर, शव को नोंच गए जानवर, अधिकारियों में मचा हड़कंप

यूपी के जिले मुजफ्फरनगर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। दोनों ही एक दूसरे के ऊपर मामले को टाल रहे है। जानवर के द्वारा शव को नोंच जाने पर घरवालों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर के स्वास्थ्य विभाग में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस की लापवाही भी सामने आ रही है। दरअसल हादसे में मृत दिल्ली के युवक का शव जानसठ सीएचसी पर रखा गया था। गुरुवार की देर रात शव के चेहरे को जानवरों ने नोंच दिया। शव को लेने के लिए जब सुबह घरवाले पहुंचे तो जमकर हंगामा किया। इस मामले की जांच अब पुलिस ने करनी शुरू कर दी है।

घरवालों के हंगामे के बाद पुलिस ने लोगों को कराया शांत
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात में मीरापुर बीआईटी के पास हादसे में चार युवक घायल हुए थे। पुलिस ने सभी घायलों को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने लोकेश (23) पुत्र कन्हैया लाल निवासी द्वारकापुरी दिल्ली को मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद शव को रात में जानसठ सीएचसी के एक कमरे में रख दिया गया। शुक्रवार की सुबह जब परिजन पहुंचे तो देखा कि चेहरे को जानवरों ने नोंच खाया है। इसको देखने के बाद घरवालों ने जमकर हंगामा किया। इस घटना की सूचना पर सीओ अंडर ट्रेनिंग रवि शंकर, थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Latest Videos

स्वास्थ्य अधिकारी व सीओ के बोली अलग-अलग बात
इस मामले को लेकर सीओ रवि शंकर का कहना है कि गुरुवार की रात अस्पताल में युवक के शव को रखा गया था। इस दौरान अस्पताल का कर्मचारी मृतक के शव मौजूद था लेकिन वह देर रात चाय पीने के लिए बाहर चला गया था। इसी बीच कोई जानवर शव को नोंच गया। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि पुलिस का भी कोई आदमी वहां मौजूद नहीं रहा। आगे कहते है कि सुबह चार बजे तक मृतक का शव बिल्कुल ठीक था लेकिन बाद में पता चला कि शव को कोई जानवर नोंच गया है। दोनों विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर मामला टाल रहे।

SP नेता आजम खान के बाद अब BJP विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द, साल 2013 में हिंसा के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi