चुनाव के बाद सरकार सब भूली, किसान आंदोलन के लिए रहें तैयार: राकेश टिकैट

राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के दौरान कुछ वायदे किए थे। चुनाव के बाद सरकार सबकुछ भूल गई है, लेकिन किसान नहीं भूले। किसान फिर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। बिजली, सिंचाई और फसलों के वाजिब दाम भी नहीं मिल रहे हैं। किसान आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 3:49 AM IST

मुजफ्फरनगर: भाकियू नेता राकेश टिकैट ने योगी सरकार को एक बार फिर घेरना शुरु कर दिया है। कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन के लिए तैयार रहें। सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों पर किया वादा तोड़ दिया है। देशभर के किसानों को एकजुट कर आंदोलन किया जाएगा।

सरकार चुनाव के बाद सब भूली
मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के दौरान कुछ वायदे किए थे। चुनाव के बाद सरकार सबकुछ भूल गई है, लेकिन किसान नहीं भूले। किसान फिर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। बिजली, सिंचाई और फसलों के वाजिब दाम भी नहीं मिल रहे हैं। किसान आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है। 

Latest Videos

प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। सरकार के खिलाफ फिर से लंबा संघर्ष करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, नवीन राठी, ओमपाल मलिक, कुलदीप त्यागी, गुलबहार, अशोक चौधरी, रविंद्र कुमार, मान सिंह और राजीव राठी मौजूद रहे। 

राकेश टिकैट ने जेल में बंद भाकियू कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जिला कारागार में बंद भाकियू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पिछले दिनों जिला अस्पताल में हुए हंगामे के मामले में भाकियू के चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष समेत 10 कार्यकर्ता जेल में बंद है।

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया