मुजफ्फरनगर: दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात करने पर मिली दर्दनाक सजा, आरोपी ने साथी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवक की चाकू गोद-गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात करता था जोकि उसे नागवार गुजरा। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2022 4:24 AM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक की चाकू गोद-गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। वहीं मंसूरपुर थाना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते मृतक के दोस्त और उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक प्रियांशु के दोस्त विशाल ने ही उसकी हत्या की थी। मृतक प्रियांशु अपने दोस्त विशाल की गर्लफ्रेंड से बात करता था। साथ ही आरोपी ने प्रियांशु से कुछ पैसे भी उधार ले रखे थे। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्मी अंदाज में हत्या की चेतावनी भी दी थी। यह वीडियो बाद में वायरल भी हुआ।

साथी के साथ मिलकरर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से दो मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए हैं। यह घटना मंसूरपुर गांव की है। आरोपी विशाल ने प्रियांशु को फोन कर गांव में हो रहे जागरण में बुलाया था। इसके बाद विशाल ने अपने एक और साथी धर्मेंद्र के साथ मिलकर प्रियांशु को मौत के घाट उतार दिया और शव को तालाब के पास फेंक दिया। वहीं स्थानीय लोगों को तालाब के पास शव पड़ा मिला तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

Latest Videos

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विशाल ने प्रियांशु की हत्या इसलिए भी की थी, जिससे कि वह उधार पैसे नहीं मांग सके और उसकी गर्लफ्रेंड से बात भी ना कर सके। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि दोनों आरोपी थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मंसूरपुर थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मृतक का शव तालाब के पास पड़ा मिला। आरोपिय़ों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी। 

मुजफ्फरनगर से शामली शुगर मिल के लिए निकला किसानों का कारवां, राकेश टिकैत के नेतृत्व में हजारों ट्रैक्टर रवाना

Share this article
click me!

Latest Videos

56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
हरियाणा चुनाव 2024 के 10 युवा चेहरे कौन हैं?
हरियाणा चुनाव 2024: इन 20 प्रमुख चेहरों पर है सबकी निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर