
कासगंज: रायपुर में तीन सगे भाइयों के घर में अचानक आग लगने की घटना रहस्य बनी हुई है। यहां सामान चाहे दीवार पर लटका हो या फर्श पर रखा हो लेकिन अचानक ही उसमें लपटे निकलने लग रही है। यहां तक बक्से, अलमारी, ट्यूबवेल तक में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। परिवार के लोगों का कहना है कि 6 दिनों में 100 बार आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। यही नहीं इस रहस्यमयी आग के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्हें भी आग लगने का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। इस अनसुलझी गुत्थी के चलते ही परिवार के लोग दहशत में हैं और एहतियात बरत रहे हैं।
रायपुर गांव के निवासी रूप सिंह, कन्हई पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह सगे भाई है। इन तीनों के घर भी आसपास ही है। इनके घर में आग लगने की पहली घटना 1 अप्रैल को सामने आई। उस दिन रूप सिंह के घर में आग लगी। सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे जब परिवार के लोगों ने आग की लपटें देखी तो किसी तरह परिजनों ने उसे बुझाया। इसके बाद से अलग-अलग दिन उनके घरों से ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं।
अधिकारियों के सामने भी भड़क उठी आग
रूप ने जानकारी दी कि बीते तकरीबन 6 दिनों ने 100 बार आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। जिस दौरान तहसीलदार के निर्देश पर लेखपाल वहां पहुंचे उस समय भी अचानक आग भड़क उठी। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी के सामने भी आग लगी। घरों में इस तरह बार-बार आग लगने की घटना से ग्रामीणों में कौतुहल मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार 2 लाख से अधिक का सामान अब तक जलकर खाक हो चुका है। घरेलू कपड़े, बिस्तर यहां तक की दीवार पर लटका हुआ कलेंडर तक सभी जगहों पर आग लगने की घटना सामने आ रही है।
ग्रामीणों के यहां रखा है जरूरी सामान
आग लगने की इस तरह से घटनाएं सामने आने के बाद परिवार को लोगों ने अपना सामान अन्य ग्रामीणों के यहां रख दिया है। वहीं अधिकारी भी हैरान है कि इस तरह से अचानक आग लगने के पीछे की क्या वजह है। घर के अंदर रखे सामान के खुद ही जलने लगने का कोई वैज्ञानिक कारण भी समझ नहीं आ रहा है।
एलर्ट पर फायर ब्रिग्रेड की टीम
सीएफओ रजनीश आनंद का कहना है कि फायर ब्रिग्रेड की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। लगातार गांव में टीम मौजूद है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि कोई भी बड़ी घटना सामने न आ जाए। वहीं इसको लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। कुछ लोग इसे चमत्कारी घटना तो कुछ लोग इसे ऊपरी हवा बता रहे हैं।
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।