कासगंज में रहस्यमयी आग ने उड़ाई लोगों की नींद, 6 दिन में 100 बार हो चुकी है घटना

यूपी के कासगंज में रहस्यमयी आग ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। बीते 6 दिनों में 100 बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं अधिकारियों के सामने भी इस तरह से अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

कासगंज: रायपुर में तीन सगे भाइयों के घर में अचानक आग लगने की घटना रहस्य बनी हुई है। यहां सामान चाहे दीवार पर लटका हो या फर्श पर रखा हो लेकिन अचानक ही उसमें लपटे निकलने लग रही है। यहां तक बक्से, अलमारी, ट्यूबवेल तक में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। परिवार के लोगों का कहना है कि 6 दिनों में 100 बार आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। यही नहीं इस रहस्यमयी आग के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्हें भी आग लगने का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। इस अनसुलझी गुत्थी के चलते ही परिवार के लोग दहशत में हैं और एहतियात बरत रहे हैं। 

रायपुर गांव के निवासी रूप सिंह, कन्हई पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह सगे भाई है। इन तीनों के घर भी आसपास ही है। इनके घर में आग लगने की पहली घटना 1 अप्रैल को सामने आई। उस दिन रूप सिंह के घर में आग लगी। सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे जब परिवार के लोगों ने आग की लपटें देखी तो किसी तरह परिजनों ने उसे बुझाया। इसके बाद से अलग-अलग दिन उनके घरों से ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं।

Latest Videos

अधिकारियों के सामने भी भड़क उठी आग 
रूप ने जानकारी दी कि बीते तकरीबन 6 दिनों ने 100 बार आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। जिस दौरान तहसीलदार के निर्देश पर लेखपाल वहां पहुंचे उस समय भी अचानक आग भड़क उठी। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी के सामने भी आग लगी। घरों में इस तरह बार-बार आग लगने की घटना से ग्रामीणों में कौतुहल मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार 2 लाख से अधिक का सामान अब तक जलकर खाक हो चुका है। घरेलू कपड़े, बिस्तर यहां तक की दीवार पर लटका हुआ कलेंडर तक सभी जगहों पर आग लगने की घटना सामने आ रही है। 

ग्रामीणों के यहां रखा है जरूरी सामान 
आग लगने की इस तरह से घटनाएं सामने आने के बाद परिवार को लोगों ने अपना सामान अन्य ग्रामीणों के यहां रख दिया है। वहीं अधिकारी भी हैरान है कि इस तरह से अचानक आग लगने के पीछे की क्या वजह है। घर के अंदर रखे सामान के खुद ही जलने लगने का कोई वैज्ञानिक कारण भी समझ नहीं आ रहा है। 

एलर्ट पर फायर ब्रिग्रेड की टीम 
सीएफओ रजनीश आनंद का कहना है कि फायर ब्रिग्रेड की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। लगातार गांव में टीम मौजूद है। इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि कोई भी बड़ी घटना सामने न आ जाए। वहीं इसको लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। कुछ लोग इसे चमत्कारी घटना तो कुछ लोग इसे ऊपरी हवा बता रहे हैं। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'