
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) पर्वों और धार्मिक आयोजनों को लेकर अलग अलग निर्देश जारी करती रहती है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर सभी जिलों के अफसरों को निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद अब नागपंचमी के पर्व को लेकर योगी सरकार ने पूर्वांचलवासियों को खास सौगात दी है। नागपंचमी के दिन सर्पों या यूं कहें कि नाग देवता के दर्शन करना बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है, जिसके चलते सरकार ने गोरखपुर के चिड़ियाघर में सर्पों व नाग देवता के दर्शन के लिए नागपंचमी के दिन खिड़की से टिकट लेने पर 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है।
18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को साढ़े 12 रुपए में होंगे नाग देवता के दर्शन
देशभर में नागपंचमी का त्योहार मंगलवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस खास मौके पर योगी सरकार ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर गोरखपुर) के टिकट का दाम आधा कर दिया है। इस लिहाज से चिड़ियाघर में अधिक से अधिक को मंगलवार के दिन नाग पंचमी के पर्व पर नाग देवता के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से उम्र के हिसाब से टिकट की दरें भी तय की गई हैं। जारी की गई दरों के मुताबिक, मंगलवार (2 अगस्त) को चिड़ियाघर आने वाले पयर्टकों में 12 साल की उम्र से अधिक और 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 12.50 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 18 साल से अधिक उम्र के पयर्टकों को सिर्फ 25 रुपये चुकाने होंगे। इस संबंध में लिखित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन ने बताया कि शासन की अनुमति मिल चुकी है।
29 जुलाई को जारी हुए थे निर्देश
आपको बता दें कि 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस पर गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की पहली बार मेजबानी मिली थी। इस कार्यक्रम के दौरान वन-पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरूण कुमार सक्सेना ने नागपंचमी पर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का प्रवेश शुल्क आधा करने के निर्देश दिए थे। उनकी घोषणा पर पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने नागपंचमी के शुभ अवसर पर आम जनमानस को सर्पों के दर्शन के लिए खिड़की से टिकट लेने पर 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।