गोरखपुर: चिड़ियाघर के भीतर मात्र 12.50 रुपए में होंगे नाग देवता के दर्शन, नागपंचमी पर योगी सरकार ने की घोषणा

नागपंचमी के पर्व को लेकर योगी सरकार ने पूर्वांचलवासियों को खास सौगात दी है। नागपंचमी के दिन सर्पों या यूं कहें कि नाग देवता के दर्शन करना बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है, जिसके चलते सरकार ने गोरखपुर के चिड़ियाघर में सर्पों व नाग देवता के दर्शन के लिए नागपंचमी के दिन खिड़की से टिकट लेने पर 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) पर्वों और धार्मिक आयोजनों को लेकर अलग अलग निर्देश जारी करती रहती है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर सभी जिलों के अफसरों को निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद अब नागपंचमी के पर्व को लेकर योगी सरकार ने पूर्वांचलवासियों को खास सौगात दी है। नागपंचमी के दिन सर्पों या यूं कहें कि नाग देवता के दर्शन करना बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है, जिसके चलते सरकार ने गोरखपुर के चिड़ियाघर में सर्पों व नाग देवता के दर्शन के लिए नागपंचमी के दिन खिड़की से टिकट लेने पर 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है। 

18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को साढ़े 12 रुपए में होंगे नाग देवता के दर्शन
देशभर में नागपंचमी का त्योहार मंगलवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस खास मौके पर योगी सरकार ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर गोरखपुर) के टिकट का दाम आधा कर दिया है। इस लिहाज से चिड़ियाघर में अधिक से अधिक को मंगलवार के दिन नाग पंचमी के पर्व पर नाग देवता के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से उम्र के हिसाब से टिकट की दरें भी तय की गई हैं। जारी की गई दरों के मुताबिक, मंगलवार (2 अगस्त) को चिड़ियाघर आने वाले पयर्टकों में 12 साल की उम्र से अधिक और 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 12.50 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही  18 साल से अधिक उम्र के पयर्टकों को सिर्फ 25 रुपये चुकाने होंगे। इस संबंध में लिखित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन ने बताया कि शासन की अनुमति मिल चुकी है। 

Latest Videos

29 जुलाई को जारी हुए थे निर्देश
आपको बता दें कि 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस पर गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की पहली बार मेजबानी मिली थी। इस कार्यक्रम के दौरान वन-पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरूण कुमार सक्सेना ने नागपंचमी पर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का प्रवेश शुल्क आधा करने के निर्देश दिए थे।  उनकी घोषणा पर पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने नागपंचमी के शुभ अवसर पर आम जनमानस को सर्पों के दर्शन के लिए खिड़की से टिकट लेने पर 50 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है।

लखनऊ: 25-25 सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा यूपी का हर मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कमीशन ने जारी किए निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport