
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दोबारा योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार बनने के बाद एक तरफ अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे तो वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी में रोजाना बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों के बीच आए दिन मासूम हैवानियत का शिकार बन रही हैं। इसी बीच यूपी के बुलंदशहर जिले से मंगलवार को मासूम के साथ दुष्कर्म करने से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां गांव के ही रहने वाले युवक ने छह वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। हालाकि, घटना के बाद फरार होने की फिराक में भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
गांव में हुई मौत पर शोक मनाने गया था परिवार
जानकारी के अनुसार खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसकी छह वर्षीय पुत्री अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान परिवार के अन्य लोग गांव में हुई गमी में शामिल होने के लिए गए थे। तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने मासूम बच्ची को अपने घर में टीवी दिखाने के बहाने बुलाकर ले गया। जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। मासूम के स्वजन जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने पड़ोसी युवक के घर में बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो सीधे उसके घर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही आरोपित युवक मौके से भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। उसके बाद लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले केर दिया। उधर मासूम बच्ची को खुर्जा के राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर के बाहर खेल रही थी छह वर्षीय मासूम
खुर्जा के पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि बच्ची के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक रवि टीवी दिखाने के बहाने बच्ची को अपने घर पर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। मंगलवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी और उसके घर वाले गांव में हुई एक मौत में शोक जताने गए हुए थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक टीवी दिखाने के बहाने बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।