कोरोना के बीच लखनऊ में बनेगा नया कैंसर अस्पताल- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  के प्रभाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में नए कैंसर अस्पताल बनवाने की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार ने लखनऊ के कैंसर संस्थान में एक डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय स्थापित करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 5:28 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  के प्रभाव के बीच लखनऊ में नए कैंसर अस्पताल बनवाने की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार ने लखनऊ के कैंसर संस्थान में एक डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय स्थापित करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि लखनऊ में नए कैंसर अस्पताल का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। विकास पर जोर देने के साथ सीएम योगी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग को पूरी गंभीरता से जारी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर को चार फीसद और मृत्यु दर को एक फीसद से नीचे लाने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Latest Videos

पत्रकारों को योगी ने दिया था तोहफा

इससे पहले शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि राज्य में पत्रकारिता कर रहे मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कोरोना महामारी से मृत्यु पर 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल