चंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत के मामले में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सोमवार को आई मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस ने अंदरूनी या बाहरी चोट होने से इंकार किया है। मृतका के भाई के आरोपों को लेकर  चंदौली के एसपी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, फिर भी हम जांच करा रहे हैं। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चंदौली में पुलिस की कथित पिटाई से मृत युवती के मामले में सैयदराजा थाना के प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं इस मामले में मृतका के भाई की ओर से रेप का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद सोमवार को आई मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस ने अंदरूनी या बाहरी चोट होने से इंकार किया है। मृतका के भाई के आरोपों को लेकर  चंदौली के एसपी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, फिर भी हम जांच करा रहे हैं। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई अंदरूनी या बाहरी चोट की पुष्टि
सोमवार को इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ। चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल के मुताबिक, पुलिस की दबिश के दौरान हुई युवती की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं मिली है। लड़की के शरीर पर मिले दो निशान मिले है। गले के सामने खरोंच और बाएं जबड़े के नीचे 0.5 सेंटीमीटर की मामूली चोट पाई गई। पूरे शरीर में कहीं कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।  

Latest Videos

मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर खड़े हो रहे सवाल
इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में  अंदरूनी या बाहरी चोट की पुष्टि नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ निशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। मृतका के परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं है फिर मौत कैसे हुई? पुलिस की मारपीट में युवती घायल थी तो अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? गले के सामने खरोंच और बांए जबड़े के नीचे आधा सेंटीमीटर की चोट कैसे आई? मौत का कारण साफ नहीं इसलिए विसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रखा गया। आपको बता दें कि अक्सर जहर खाने से हुई मौत के मामलों में विसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रखा जाता है।

दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने प्राथमिक जांच के बाद सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया है और साथ ही मुकदमा दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि यदि मामले में कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस प्रकरण को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है।

जानिए क्या है मामला
आपको बताते चलें कि पूरा मामला चंदौली के मनराजपुर गांव का है। जहां आरोप है कि दबिश देने गई पुलिस ने कथित गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटियों की बेटियों की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसी बीच पुलिस की मारपीट से कन्हैया यादव की एक बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।इतना ही नहीं, इस मामले में सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। 

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने घर में दाखिल हुई पुलिस, बाहर निकलते ही लगा हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना