आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन में आया नया मोड़, रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद मशीनों को लेकर एफाआईआर को रामपुर नगर पालिका ने फेक कहा है। उनका कहना है कि नगर पालिका की मशीनें उनके पास ही है और इसका प्रूफ भी उनके पास है। दरअसल आजम खान की यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली थी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2022 12:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले रामपुर में स्थित मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन के दौरान करोड़ों रुपए की सफाई की मशीनें बरामद हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस के साथ अब्दुला आजम के दो करीबी अनवार और सालिम भी पुलिस के साथ मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में मशीनें बरामद होने के बाद पुलिस ने आजम खान, अब्दुला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इसी मामले में नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा जबी का बयान आया है। उन्होंने दावा किया है कि बरामद मशीनें नगर पालिका रामपुर की नहीं हैं। 

नगर पालिका को बदनाम करने की हो रही कोशिश
रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा जबी ने एफआईआर को झूठी और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बाकर नाम का कोई दलाल है जिसने प्राथमिकी कराई है। उस गाड़ी का नगर पालिका से कोई ताल्लुक नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने जो गाड़ियां खरीदी थीं वो उनके पास हैं और वर्कशॉप में खड़ी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि जहां से मशीनें खरीदी गई हैं, उसका सारा प्रूफ भी उनके पास है। उनका कहना है कि जिसने एफआईआर दर्ज कराई है उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज होना चाहिए। नगर पालिका को सिर्फ बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Latest Videos

आरोपियों ने गिरफ्तार होने के बाद बताई जगह
आपको बता दें कि सोमवार को मशीनें बरामद होने के बाद एड‍िशनल सीपी संसार स‍िंह के अनुसार आरोप है कि सरकार बदलने पर उन मशीनों को यूनिवर्सिटी में ही दबा दिया गया। इसके बाद जब गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मशीनों को यूनिवर्सिटी में कहां दबाया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान यूनिवर्सिटी में हजारों किताबें भी बरामद हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह किताबें मदरसा आलिया की हैं। इसके अलावा यह भी कहना है कि अब्दुल्ला आजम के करीबी अनवार और सालीम की निशानदेही पर ये क‍िताबें बरामद की गईं।

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन, परिसर की खुदाई में मिले सामान को देख दंग रह गई पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma