U.P: योगी कैबिनेट ने अलीगढ़ में विवि खोलने के लिए दी मंजूरी, कुल 13 परियोजनाओं पर लगाई मुहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में में जहां अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि पर मोहर लगी वहीं बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के डेवलपर घोष‍ित हो जाने के बाद अब 60 हजार नौकरियां आने से बेरोजगारी की समस्या को कुछ हद तक सुलझाया जा सकेगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2019 1:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद राज्य में शांति व्यवस्था को लेकर प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई और इसमें मुख्यमंत्री ने कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश में शांति व्यवस्था को लेकर प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया । कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सहित कुल 13 परियोजनाओं पर मुहर लगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के विकासकर्ताओं के चयन पर भी मुहर लगी। इन दोनों योजनाओं से करीब 60 हजार नौकरियों के अवसर खुलेंगे। 30 महीने में बनाने पर पांच प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

बैठक में विश्वविदयालय खोलने की मंजूरी 

Latest Videos

कैबिनेट बैठक के बाद राज्य सरकार मंत्री श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मंत्रिमंडल में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविदयालय खोलने की मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा । सरकार ने 195 एकड. जमीन इसके लिए निर्धारित की। उन्होंने कहा कि 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तब बुध्द सर्किट को विकसित करने की अलग से कार्ययोजना बनाई गई । मैत्रेय ट्रस्ट को नोटिस दी गई कि उसने अभी तक काम क्यों नही किया । मैत्रेय ट्रस्ट ने नोटिस देने के बाद भी काम नही शुरू किया । इसके बाद मैत्रेय ट्रस्ट का एमओयू निरस्त कर दिया गया और जमीन को लेकर अब पर्यटन विभाग के द्वारा उप्र सरकार बुदिध्स्ट सर्किट में इसको अच्छे तरीके से विकसित करने जा रही है । 

यहां अस्पताल के अलावा मेडिटेशन सेंटर, बौध्द विहार, अतिथि गृह और एक सुन्दर जलाशय बनेगा । इसके अलावा भगवान बुध्द की प्रतिमा भी लगाई जाएगी । मेरठ, सिंभावली, रामपुर और संभल में नई ट्रांसमिशन लाइन से 13 जिले लाभान्वित होंगे। प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर होंगे और यह काम अगस्त 2021 तक पूरा होगा। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बिजली संकट कम होगा।

 

मंत्रिमंडल बैठक में ई स्टाम्प नियमावली में बदलाव को मंजूरी दी गई । लाइसेंस होल्डर स्टाम्प विक्रेता अब कलेक्शन सेंटर होंगे। पहले 15 हजार तक का स्टाम्प बेच सकते थे। अब यह सीमा हटा दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में में जहां अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि पर मोहर लगी वहीं बुंदेलखंड व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के डेवलपर घोष‍ित हो जाने के बाद अब 60 हजार नौकरियां आने से बेरोजगारी की समस्या को कुछ हद तक सुलझाया जा सकेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों