लखीमपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ससुराल पक्ष पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप

लखीमपुर खीरी के एक गांव में बेटी की शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। शादी के कुछ महीने बाद ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने सोफा न मिलने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

लखीमपुर खीरी: समाज चाहे जितना आगे बढ़ जाए लेकिन अभी भी लड़कियों को दहेज के लिए मार दिया जाता है या फिर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। ये हाल गांव ही नहीं बल्कि बड़े-2 शहरों में ही है। आए दिन ऐसे घटनाओं से सभी रूबरू होते है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुनिया गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की इस तरह मौत पर परिवार के सभी लोगों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है। वहीं पिता का कहना है कि सोफा न मिलने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मृतका के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
जमुनिया गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। जिसके बाद मायके पक्ष ने आरोप लगया कि दहेज में सोफा न मिलने से नाराज पति और ससुराल पक्ष ने पीट-पीटकर नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। क्योंकि नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खीरी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में नवविवाहिता का शव पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतका के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए है। 

Latest Videos

शादी के बाद बेटी को दहेज की वजह से पीटते
मृतका के पिता राम लखन ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी रेनू की शादी बीते 10 फरवरी 2022 को जनपद सीतापुर के ग्राम सरैयाराह से खीरी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी नैमिष से की थी। उन्होंने कहा जितनी भी हमारी हैसियत थी, उसके मुताबिक दान दहेज किया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद रेनु से और दहेज की डिमांड कर रहे थे। इतना ही नहीं इसे लेकर आए दिन उसे पीटते भी थे। 

ससुराल पक्ष के सभी लोग थे घर से फरार
कुछ दिनों पहले ही बेटी ने फोन में अपने पिता रामलखन को बताया था कि ससुराल वाले सोफे की मांग कर रहे है, जिस पर रेनु के पिता ने बीती 11 मई की शाम सोफासेट ससुराल लेकर पहुंचे। मृतका के पिता राम लखन ने बताया कि गुरुवार सुबह बेटी रेनू की ससुराल से फोन आया कि उसकी मृत्यु हो गई है, जिसके बाद मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और रेनू के शव को देखा। रेनू के शरीर पर चोटों के निशान थे और ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार थे।

मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई
मृतक नवविवाहिता के पिता रामलखन ने कहा कि बेटा का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा होना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। इस मामले की शिकायत खीरी थाना क्षेत्र की पुलिस से की गई है। मृतक बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कराएंगे। वहीं सदर क्षेत्र अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में मिला है इसलिए मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर: एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर होगी बड़ी कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगों पर रखी जाएगी नजर

घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts