चेहरे पर चोट के निशान-सिर से निकल रहा था खून...इस हाल में मिली न्यूज एंकर की पत्नी

Published : Oct 15, 2019, 04:33 PM IST
चेहरे पर चोट के निशान-सिर से निकल रहा था खून...इस हाल में मिली न्यूज एंकर की पत्नी

सार

यूपी के इटावा में एक न्यूज चैनल के एंकर की पत्नी की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। फिलहाल, हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इटावा (Uttar Pradesh). यूपी के इटावा में एक न्यूज चैनल के एंकर की पत्नी की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। फिलहाल, हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

क्या है पूरा मामला
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा बल सिंह इलाके का है। यहां रहने वाले अजितेश मिश्रा नोएडा में एक न्यूज चैनल में एंकर हैं। उनकी पत्नी दिव्या (27) यहां ससुर प्रमोद और उनकी बुजुर्ग मां के साथ रहती थी। रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रमोद ने बताया, सोमवार सुबह नाश्ता करने के बाद मैं किसी काम से बाहर गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे वापस लौटा तो बहू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी उसने जवाब नहीं दिया। इसके बाद मैं अपने कमरे में जाकर सो गया। दोपहर करीब तीन बजे सोकर उठा तो बहू के कमरे का दरवाजा खुला दिखा। आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 

जब खुला दिखा बहू के कमरे का दरवाजा
प्रमोद ने बताया, शक होने पर मैं बहू के कमरे में गया तो देखा दिव्या फर्श पर पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था। चेहरे पर चोट के निशान थे। कमरे में पूरा सामाना बिखरा पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। बहू 15 दिन पहले ही नोएडा से घर उनकी देखभाल के लिए आई थी। पत्नी और बेटा नोएडा में थे। 

पुलिस का क्या है कहना
अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने बताया, फैमिली ने बताया है कि घर में जेवरात सहित नगदी आदि सामान सुरक्षित हैं। कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। फैमिली की तरफ से तहरीर दी गई है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिस तरीके से कमरे में सामान बिखरा मिला। उससे लगता है कि दिव्या ने हमलावर का विरोध भी किया होगा। कमरे की जांच की गई है। डाग स्क्वॉड टीम को मौके भी बुलाया गया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज