निरहुआ के बड़े भाई कार एक्सीडेंट में गंभीर रुप से हुए घायल, ट्वीट कर दी जानकारी

निरहुआ के बड़े भाई सपा नेता विजय लाल यादव के साथ गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ जाते समय उनकी कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। निरहुआ ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है।

आज़मगढ़ : आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के बड़े भाई विजय यादव की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बिरहा गायक और समाजवादी पार्टी के नेता विजय लाल यादव की कार लखनऊ जाते समय बाराबंकी के पास हादसे का शिकार हो गई है। विजय की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी फारच्यूनर कार के परखचे उड़ गए हैं। 

बड़े भाई की एक्सीडेंट की खबर खुद निरहुआ ने दी
बता दें कि बड़े भाई की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी खुद अभिनेता निरहुआ ने ट्विटर के जरिए दी। अपने भाई की हेल्थ अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि 'दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्हें तुरंत वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इसके साथ ही अभिनेता ने अपने सभी फैंस से उनके भाई के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करने की भी अपील की।'

Latest Videos

कौन हैं निरहुआ के बड़े भाई
निरहुआ के बड़े भाई विजय लाल यादव भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। एक तरफ जहां निरहुआ बीजेपी नेता हैं। वहीं उनके बड़े विजय लाल समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके हैं। यही नहीं, आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के वक्त उन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रचार करते भी देखा गया था। हांलाकि, काफी प्रचार के बावजूद विजय लाल सपा केंडिडेट धर्मेंद्र यादव को नहीं जीता पाये और निरहुआ ने उन्हें भारी मतों से हरा कर आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में जीत दर्ज की थी।

तेज़ रफ्तार की वजह से हुआ एक्सीडेंट
बताया जा रहा है कि विजय लाल यादव की फॉर्च्यूनर काफी तेज गति में जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर संतुलन खो बैठा और तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से हुई भिड़ंत की वजह से कार हवा में 20 मीटर तक ऊपर उछल गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

योगी सरकार ने फिर बढ़ाई 3 माह के लिए फ्री राशन योजना की अवधि, 15 करोड़ लोगों को होगा फायदा

यूपी सरकार जल्द 'परिवार कार्ड' करेगी जारी, सरकारी नौकरी समेत इन चीजों में मिलेगा फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी