सीएम योगी ने किया खुद को आइसोलेट, एक्ट्रेस आम्रपाली के बाद निरहुआ भी कोरोना से संक्रमित

Published : Apr 13, 2021, 07:05 PM ISTUpdated : Apr 13, 2021, 07:27 PM IST
सीएम योगी ने किया खुद को आइसोलेट, एक्ट्रेस आम्रपाली के बाद निरहुआ भी कोरोना से संक्रमित

सार

निरहुआ ने कोरोना टेस्ट करवाते हुए तस्वीर भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस को चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई भी दी।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना की दूसरी लहर भयावह हो चुकी है। संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के बाद स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे बांदा में फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना की जद में आए हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि सीएम ऑफिस में खुद अधिकारी कोरोेना से संक्रमित मिले हैं।

 

सोशल मीडिया में पोस्ट की तस्वीर
निरहुआ ने कोरोना टेस्ट करवाते हुए तस्वीर भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस को चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई भी दी।

आम्रपाली भी है कोरोना से संक्रमित
SSएक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी कोरोना से संक्रमित हुईं हैं। वे होम क्वारंटीन हैं। उन्होंने लिखा था- 'मैं आप सभी को जानकारी देना चाहती हूं कि मैं आज सुबह ही कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। मैं और मेरे परिवार ने सभी एहतियाती उपाय और मेडिकल केयर ले लिए हैं। कृपया चिंता ना करें हम पूरी तरह ठीक हैं।


शूटिंग के दौरान की गई थी लापरवाही
बताते चले कि निरहुआ ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

 

-सीएम के ओएसडी अभिषेक कौशिक भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। 
-मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
-अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। 
-बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

नए संक्रमितों में 58 फीसद पांच जिलों से
इन 5 जिलों में सबसे एक्टिव केस  
जिला -    संक्रमित
लखनऊ-  23,090
प्रयागराज-  9,273
वाराणसी -  8,021
कानपुर नगर-  4,361
गोरखपुर - 2,461

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर
UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत