लखनऊ में होगी निषाद पार्टी की 'सरकार बनाओ अधिकार पाओ' महारैली, गृहमंत्री अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल

राजधानी लखनऊ में आगामी 17 दिसम्बर को निषाद पार्टी और बीजेपी की सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नाम से सयुंक्त विशाल महारैली होने जा रही है। निषाद पार्टी का दावा है कि इस महारैली में सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होने वाले हैं। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इन सबके बीच बीजेपी (BJP) के सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad party) की 17 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान (Ramabai ambedkar ground) में सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नाम से सयुंक्त विशाल महारैली होने जा रही है। इस महारैली में बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) और सहकारिता मंत्री शामिल होंगे। रैली की अध्यक्षता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद (Sanjay kumar nishad) करेंगे। 

गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य संजय कुमार निषाद ने रैली को लेकर बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 17 दिसंबर को निषाद पार्टी की रैली में शामिल होंगे। उनके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी रैली में शामिल होंगे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि निषादों, मछुआ समुदाय को आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणा कर सकते हैं। 

Latest Videos

बड़ी घोषणा कर सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह
संजय कुमार निषाद ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इस रैली की तैयारी में युद्धस्तर पर जुटने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि सफल रैली के अवसर पर हम अपने समाज के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं।

 

निषाद पार्टी के नेताओं की मानें तो 17 दिसंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य बीजेपी पदाधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी घोषणा हो सकती है। यह घोषणा मछुआ आरक्षण व समाज की आर्थिक सामाजिक व राजनैतिक आरक्षण की सौगात मिल सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun