किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी होगा: नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि किसान अन्नदाता नही ऊर्ज़ादाता होगा। अब दोपहिया व चार पहिया वाहन शत-प्रतिशत पेट्रोल के साथ शत-प्रतिशत इथेनॉल से चलेंगे जो किसान का तैयार किया हुआ है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी, प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी। 

मेरठ: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadgari) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहन जल्द ही सौ फीसदी इथेनॉल पर चलेंगे जिससे किसानों की आय बढ़ेगी, प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल पर निर्भरता भी कम होगी। गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (chaudhary charan singh) को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा, 'चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों- मजदूरों का जीवन स्तर उठाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। 

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि किसान अन्नदाता नही ऊर्ज़ादाता होगा। अब दोपहिया व चार पहिया वाहन शत-प्रतिशत पेट्रोल के साथ शत-प्रतिशत इथेनॉल से चलेंगे जो किसान का तैयार किया हुआ है। इससे किसानों की आय बढ़ेगी, प्रदूषण कम होगा और पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी। गडकरी ने कहा कि इसके लिए उन्होंने अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर भी कर दिये हैं और दो-तीन दिन में इसको लेकर परामर्श जारी हो जाएगा। जनपद के सुभारती विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गड़करी ने बटन दबाकर 8364 करोड़ रुपये की लागत वाले 139 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि चार लाख करोड़ रुपये के कार्य उत्तर प्रदेश करा रहे है जिसमें से एक लाख 09 हजार करोड़ रुपये के कार्य केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्ध होने पर मेरठ के इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर लोकार्पण व शिलान्यास से संबंधित सडकों के संबंध में बनाये गया वीडियो भी दिखाया गया। कि विकास की एक नयी प्रक्रिया के साथ मेरठ का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक प्रकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। 

नितिन गडकरी ने कहा, 'हम उत्तर प्रदेश में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये के कार्य पूरे कर चुके हैं। एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये के कार्य चल रहे हैं।आने वाले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये के कार्य और कराये जायेंगे।'' गडकरी ने कहा कि आज जिस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया जा रहा है उसकी लागत 10265 करोड़ रुपये है। पहले मेरठ से दिल्ली जाने में 03-04 घंटे लगते थे अब यही दूरी 40 से 50 मिनट में पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून 02 घंटे में, दिल्ली से हरिद्वार 02 घंटे में, दिल्ली से कटरा 06 घंटे, में दिल्ली से अमृतसर 04 घंटे में, दिल्ली से जयपुर 02 घंटे में, दिल्ली से मुम्बई 12 घंटे में तथा दिल्ली से श्रीनगर 08 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून का नया मार्ग बनाया जा रहा है। अगर उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें मेरठ के इनर रिंग रोड के लिए भूमि उपलब्ध करायेगी तो इनर रिंग रोड का भी कार्य कराया जायेगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार