मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे दिन के दौरे को स्थगित कर दिया है। वो वापस लखनऊ चले आए हैं। सीएम हाईलेवल मीटिंग बुला ली है। वो आज गाजियाबाद, आगरा और मेरठ जाते, जहां कोरोना पॉजिटिव मिल रहे मरीजों के बारे में जानकारी लेने के साथ वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में विदेशों से पहुंचे तब्लीगी जमातके सदस्यों की खोज युपी में भी ढुंढाई शुरू हो गई है। अभी तक 19 जिलों से करीब 157 लोग पुलिस ने चिन्हित किए हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के सर्वाधिक 28 लोग और राजधानी लखनऊ के 20 लोग शामिल हैं। हालांकि इन जिलों के एसपी को डीजीपी मुख्यालय की तरफ से लिस्ट भेजी गई है। कहा गया है कि ऐसे लोगों से फौरन संपर्क करें और उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराएं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग बुला ली है।
इन जिलों में चल रहा सर्च आपरेशन
बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, भदोही, लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मेरठ, बागपत, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, हापुड़, मथुरा, शामली और सीतापुर।
सीएम का दारा स्थगित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे दिन के दौरे को स्थगित कर दिया है। वो वापस लखनऊ चले आए हैं। सीएम हाईलेवल मीटिंग बुला ली है। वो आज गाजियाबाद, आगरा और मेरठ जाते, जहां कोरोना पॉजिटिव मिल रहे मरीजों के बारे में जानकारी लेने के साथ वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते।
यह है पूरा मामला
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए तब्लीगी जमात में अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हुए थे। इस आयोजन में लोगों को धर्म की शिक्षा देकर इसके प्रचार-प्रसार के लिए देश के अलग-अलग मस्जिदों में भेजा गया था। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में देश-विदेश से लोग जुटे थे। लॉकडाउन के बाद भी ये लोग छिपकर मरकज में ही रह रहे थे। इसके बाद जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो करीब 200 लोगों को क्वारंटाइन किया गया।