CM योगी हैं सख्त, लॉकडाउन में यूपी के इन जिलों को नहीं मिलेगी राहत; वजह भी जान लीजिए

Published : Apr 20, 2020, 08:18 PM IST
CM योगी हैं सख्त, लॉकडाउन में यूपी के इन जिलों को नहीं मिलेगी राहत; वजह भी जान लीजिए

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान करते हुये कहा था कि 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले और हर राज्य में सघन निगरानी रखी जायेगी और इसके बाद लॉकडाउन में शर्तों के साथ कुछ छूट दी जायेगी। यूपी की योगी सरकार ने भी साफ कर दिया है कि जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना केस हैं, वहां छूट नहीं दी जायेगी। 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस से चल रही जंग में देश में लॉकडाउन किया गया है। ये लॉकडाउन का दूसरा पार्ट चल रहा है। 3 मई तक के लिए घोषित किए गए इस लॉकडाउन में लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान करते हुये कहा था कि 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले और हर राज्य में सघन निगरानी रखी जायेगी और इसके बाद लॉकडाउन में शर्तों के साथ कुछ छूट दी जायेगी। यूपी की योगी सरकार ने भी साफ कर दिया है कि जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना केस हैं, वहां छूट नहीं दी जायेगी। 

लॉकडाउन में राहत को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सरकार के उच्च अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। सोमवार को भी इसे लेकर समीक्षा की गई।  इस मीटिंग में सीएम योगी ने स्पष्ट तौर पर लॉकडाउन के राहत का जिम्मा जिलों के डीएम पर छोड़ दिया। लेकिन इसके साथ ही सीएम योगी ने ये भी कह दिया कि राज्य में जो भी कोरोना हॉटस्पॉट हैं वहां संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, साथ ही ऐसे इलाके सील भी रहेंगे। उनमे पूरी सख्ती भी पहले की तरह बरकरार रहेगी। 

प्रदेश के 19 जिले हैं संवेदनशील 
सीएम योगी ने कहा है कि ऐसे जिले जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 या उससे ज्यादा है वहां लॉकडाउन में छूट नहीं दी जाएगी। यूपी में ऐसे 19 जिले हैं जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 10 या उससे ज्यादा है।  इन जिलों में गौतमबुद्धनगर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, बागपत, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, रामपुर और सीतापुर शामिल हैं। इन जिलों में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। यहां इसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। 
 

सूबे में अब तक 1176 कोरोना मरीज 
प्रदेश में मऊ ,एटा और सुल्तानपुर में भी नए कोरोना मरीज सामने आ गए है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 52 जिलों के 1176 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि कल 3268 लोगो सैंपल की टेस्टिंग हुई। पॉजिटिव  पाए गए 1176 में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं, वहीं बाकी महिलाएं हैं। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा