CM योगी हैं सख्त, लॉकडाउन में यूपी के इन जिलों को नहीं मिलेगी राहत; वजह भी जान लीजिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान करते हुये कहा था कि 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले और हर राज्य में सघन निगरानी रखी जायेगी और इसके बाद लॉकडाउन में शर्तों के साथ कुछ छूट दी जायेगी। यूपी की योगी सरकार ने भी साफ कर दिया है कि जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना केस हैं, वहां छूट नहीं दी जायेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 2:48 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस से चल रही जंग में देश में लॉकडाउन किया गया है। ये लॉकडाउन का दूसरा पार्ट चल रहा है। 3 मई तक के लिए घोषित किए गए इस लॉकडाउन में लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान करते हुये कहा था कि 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले और हर राज्य में सघन निगरानी रखी जायेगी और इसके बाद लॉकडाउन में शर्तों के साथ कुछ छूट दी जायेगी। यूपी की योगी सरकार ने भी साफ कर दिया है कि जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना केस हैं, वहां छूट नहीं दी जायेगी। 

लॉकडाउन में राहत को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सरकार के उच्च अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। सोमवार को भी इसे लेकर समीक्षा की गई।  इस मीटिंग में सीएम योगी ने स्पष्ट तौर पर लॉकडाउन के राहत का जिम्मा जिलों के डीएम पर छोड़ दिया। लेकिन इसके साथ ही सीएम योगी ने ये भी कह दिया कि राज्य में जो भी कोरोना हॉटस्पॉट हैं वहां संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, साथ ही ऐसे इलाके सील भी रहेंगे। उनमे पूरी सख्ती भी पहले की तरह बरकरार रहेगी। 

Latest Videos

प्रदेश के 19 जिले हैं संवेदनशील 
सीएम योगी ने कहा है कि ऐसे जिले जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 या उससे ज्यादा है वहां लॉकडाउन में छूट नहीं दी जाएगी। यूपी में ऐसे 19 जिले हैं जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 10 या उससे ज्यादा है।  इन जिलों में गौतमबुद्धनगर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, बागपत, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, रामपुर और सीतापुर शामिल हैं। इन जिलों में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। यहां इसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। 
 

सूबे में अब तक 1176 कोरोना मरीज 
प्रदेश में मऊ ,एटा और सुल्तानपुर में भी नए कोरोना मरीज सामने आ गए है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 52 जिलों के 1176 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि कल 3268 लोगो सैंपल की टेस्टिंग हुई। पॉजिटिव  पाए गए 1176 में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं, वहीं बाकी महिलाएं हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?