खुद पर आए संकट हरने के लिए भगवान की शरण में खाकी, एक माह के भीतर ही हुई ये घटनाएं

Published : May 03, 2022, 03:06 PM IST
खुद पर आए संकट हरने के लिए भगवान की शरण में खाकी, एक माह के भीतर ही हुई ये घटनाएं

सार

नोएडा के बीटा दो कोतवाली में तैनात 5 पुलिसकर्मियों के अलग-अलग हादसों में घायल होने के बाद थाने में हवन करवाया गया। इसी के साथ पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने की कामना भी वहां पर की गई। 

ग्रेटर नोएडा: लोग अपनी समस्याओं को लेकर अक्सर पुलिस के पास पहुंचते हैं। लेकिन क्या हो जब पुलिस पर खुद संकट आ गए। कुछ ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया। जहां पुलिस पर मंडराते संकट के बाद उसे भगवान की याद आई है। इसके बाद खाकी को खुद भगवान की शरण में जाना पड़ा। 

पुलिकर्मियों को सुरक्षित रखने की कामना

दरअसल बीटा दो कोतवाली में तैनात 5 पुलिसकर्मी एक के बाद एक हादसे का शिकार होते चले गए। इसके बाद कोतवाली में चर्चा हो गई कि कोई संकट मंडरा रहा है। उसे दूर करने के लिए यज्ञ हवन की बात भी सामने आई। जिसके चलते ही कोतवाली में हवन कर भगवान को खुश करने का प्रयास किया गया। पुलिसकर्मियों ने हवन कर खुद को सुरक्षित रखने की अरदास लगाई गई। 

कई पुलिसकर्मी हुई हादसे का शिकार

बीटा दो कोतवाली में तैनात हर पुलिसकर्मी की इच्छा थी कि अप्रैल का माह जल्दी से गुजरे। इसका कारण है कि अप्रैल के माह में सबसे पहले जगतफार्म चौकी इंचार्ज हरि सिंह हादसे का शिकार हुए। इसके बाद एच्छर चौकी इंचार्ज विशाल भी सड़क हादसे का शिकार हो गए। विशाल के हाथ में पांच टांके लगे हैं। वह सड़क पर खड़े थे तभी पीछे से उनको टक्कर लगी 

कोतवाली में करवाया गया हवन

इन हादसों के बाद पुलिसकर्मियों में इस बात का डर फैल गया कि सड़क पर खड़ा जवान हादसे का शिकार हो रहा है। वहीं इस बीच तीन अन्य पुलिसकर्मी भी हादसे का शिकार हुए। इसी के चलते कोतवाली के लोगों ने हवन यज्ञ का आयोजन करवाया और भगवान से खाकी पर आए संकट को हरने की प्रार्थना की। 

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!