नोएडा के ट्विन टावर में टेस्ट ब्लास्ट को लेकर तैयारी पूरी, साइरन बजने के बाद घरों में कैद हो जाएंगे लोग

सुपरटेक ट्विन टावर में टेस्ट ब्लास्ट को लेकर तैयारी लगातार जारी है। इसके लिए 5 किलो विस्फोटक को इस्तेमाल में लाया जाएगा। वहीं इस दौरान स्थानीय लोग घरों में कैद हो जाएंगे। 

नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावर के टेस्ट ब्लास्ट को लेकर तैयारियां लगातार जारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेस्ट ब्लास्ट 10 अप्रैल को किया जाना है। इस टेस्ट ब्लास्ट के लिए एक्स्प्लोसिव को 10 अप्रैल को ही सुबह तकरीबन 9 बजे टावर में लाया जाएगा। इसके बाद साइरन के जरिए आसपास के इलाकों में आवाज की जाएगी जिससे लोग घरों के अंदर रहें। वहीं दो से ढाई घंटे में इसे पिलर में लगातार टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा। इसके लिए 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा। 

क्षमता के परीक्षण के बाद तैयार होगी रिपोर्ट 
इस टेस्ट ब्लास्ट के जरिए क्षमता का परीक्षण करने की तैयारी है। वहीं इसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। टेस्ट ब्लास्ट के बाद ही पता लगेगा कि 22 मई को दोनों ही टावरों को गिराने के लिए कितने एक्सप्लोसिक का इस्तेमाल किया जाए। अभी फिलहाल आंकलन किया जा रहा है कि तकरीबन 4 हजार किलो एक्स्प्लोसिव की आवश्यकता इस दौरान पड़ेगी। 

Latest Videos

मुस्तैद रहेंगे पुलिस के जवान 
ट्विन टावर को 9 अप्रैल से ही सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा। यहां जवानों की भी तैनाती रहेगी। वहीं इस बीच साइट के अंदर किसी को जाने की अनुमति भी नहीं रहेगी। एहतियातन यहां एमराल्ड के सामने वाली 60 फीट चौड़ी सड़क को भी बंद किया जाएगा। वहीं कुछ घंटों के लिए यहां ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा। 

5 पिलर पर होगा टेस्ट ब्लास्ट 
टेस्ट ब्लास्ट बेसमेंट और 14वें फ्लोर पर किया जाना है। यह टेस्ट ब्लास्ट 5 पिलर पर होगा। ट्विन टावर के एपेक्स टावर में टेस्ट ब्लास्ट होगा। इसमें बेसमेंट के चार पिलर और 14वें फ्लोर के 1 पिलर को ब्लास्ट किया जाएगा। ब्लास्ट से पहले पिलर्स को जियो टेक्सटाइल फाइबर से ढका जा रहा है। वहीं इस फाइबर में ही सुराख कर उसमें बारूद को भरा जाएगा। यह फाइबर बिखराव को रोकने की दिशा में काम करेगा। इसका काम होगा कि मलबा बाहर न जाए। वहीं इस बीच रूट भी डायवर्ट किया जाएगा। 

सनक, पत्नी की तलाश और तलाकशुदा पर रौब जमाने के लिए राहिल बना था रॉ एजेंट, बड़बोलेपन ने करवाया गिरफ्तार

ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result