नोएडा के सेक्टर-100 में टावर-30 के पास सोमवार को सात महीने के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों का हमला इतना दर्दनाक था कि मासूम की आंतें बाहर निकल आई। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
नोएडा: नोएडा में आवारा कुत्तों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की लोटस ब्लूवर्ड सोसाइटी में सोमवार की शाम को तीन आवारा कुत्तों ने सात महीने के मासूम पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले की वजह से बच्चे की आंतें बाहर आ गई। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को सोसाइटी के लोगों ने यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जल्द से जल्द सर्जरी शुरू की लेकिन वह मासूम को नहीं बचा सके। मासूम की मौत के बाद परिजन समेत गुस्साएं लोगों ने सोसाइटी में जमकर हंगामा भी किया।
मासूम के माता-पिता सोसाइटी में कर रहे थे मजदूरी
दरअसल सोसाइटी में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। सोमवार की शाम को सेक्टर-100 के निवासी मजदूर राजेश कुमार पत्नी सपना और बच्चों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर था। काम करते हुए सपना बेटे से कुछ दूर चली गई तो इसी बीच आवारा तीन कुत्तों ने मासूम को घेर लिया। मासूम की चीखने की आवाज सुनकर वह दौड़ी तब तक कुत्तों ने बच्चे के शरीर को कई जगह से काट लिया था। मासूम के शरीर से खून निकल रहा था। आसपास के लोगों ने किसी तरह से मासूम को छुड़वाया और उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, मंगलवार की सुबह जैसे ही बच्चे की मौत का पता सोसाइटी के लोगों को चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
आवारा कुत्तों ने सोसाइटी में घुसने के बाद मासूम पर किया हमला
पुलिस अधिकारी रजनीश वर्मा का कहना है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 100 में लोटस ब्लूवर्ड अपार्टमेंट में सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। उन्होंने आगे कहा कि मासूम के माता-पिता निर्माण श्रमिक हैं और दोनों सोसाइटी के अंदर काम कर रहे थे और उन्होंने अपने बच्चे को पास रखा था। आगे कहते है कि तीन आवारा कुत्ते सोसाइटी में घुस आए और बच्चे को काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद मासूम को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सोसाइटी के निवासी धर्मवीर यादव का कहना है कि सात महीने के बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला किए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्भाग्य से सोमवार की देर रात बच्चे को खो दिया।
गाजियाबाद में पिटबुल समेत 3 अन्य प्रजाति के कुत्तों पर लगी रोक, 2 महीने के अंदर कराना होगा पंजीकरण