कुत्ते के काटने से मासूम की आंतें निकली बाहर, नोएडा में इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा

नोएडा के सेक्टर-100 में टावर-30 के पास सोमवार को सात महीने के बच्चे पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों का हमला इतना दर्दनाक था कि मासूम की आंतें बाहर निकल आई। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2022 6:28 AM IST / Updated: Oct 18 2022, 12:23 PM IST

नोएडा: नोएडा में आवारा कुत्तों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर की लोटस ब्लूवर्ड सोसाइटी में सोमवार की शाम को तीन आवारा कुत्तों ने सात महीने के मासूम पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले की वजह से बच्चे की आंतें बाहर आ गई। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को सोसाइटी के लोगों ने यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जल्द से जल्द सर्जरी शुरू की लेकिन वह मासूम को नहीं बचा सके। मासूम की मौत के बाद परिजन समेत गुस्साएं लोगों ने सोसाइटी में जमकर हंगामा भी किया।

मासूम के माता-पिता सोसाइटी में कर रहे थे मजदूरी
दरअसल सोसाइटी में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। सोमवार की शाम को सेक्टर-100 के निवासी मजदूर राजेश कुमार पत्नी सपना और बच्चों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर था। काम करते हुए सपना बेटे से कुछ दूर चली गई तो इसी बीच आवारा तीन कुत्तों ने मासूम को घेर लिया। मासूम की चीखने की आवाज सुनकर वह दौड़ी तब तक कुत्तों ने बच्चे के शरीर को कई जगह से काट लिया था। मासूम के शरीर से खून निकल रहा था। आसपास के लोगों ने किसी तरह से मासूम को छुड़वाया और उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, मंगलवार की सुबह जैसे ही बच्चे की मौत का पता सोसाइटी के लोगों को चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

Latest Videos

आवारा कुत्तों ने सोसाइटी में घुसने के बाद मासूम पर किया हमला
पुलिस अधिकारी रजनीश वर्मा का कहना है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर 100 में लोटस ब्लूवर्ड अपार्टमेंट में सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। उन्होंने आगे कहा कि मासूम के माता-पिता निर्माण श्रमिक हैं और दोनों सोसाइटी के अंदर काम कर रहे थे और उन्होंने अपने बच्चे को पास रखा था। आगे कहते है कि तीन आवारा कुत्ते सोसाइटी में घुस आए और बच्चे को काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद मासूम को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सोसाइटी के निवासी धर्मवीर यादव का कहना है कि सात महीने के बच्चे पर कुत्तों द्वारा हमला किए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्भाग्य से सोमवार की देर रात बच्चे को खो दिया।

गाजियाबाद में पिटबुल समेत 3 अन्य प्रजाति के कुत्तों पर लगी रोक, 2 महीने के अंदर कराना होगा पंजीकरण

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर