नोएडा: जमकर वायरल हुआ गार्ड को गाली देने का वीडियो, पुलिस ने सोसाइटी की महिला को किया गिरफ्तार

नोएडा में सोसायटी का गेट देर से खोलने पर गार्ड को डेढ़ मिनट में 9 बार गाली देने और अभद्रता करने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला को ट्रोल किया जा रहा है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना नोएडा के सेक्टर-126 में जेपी सोसाइटी की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला पेश से वकील है और घटना के समय शराब के नशे में थी। सोसायटी का गेट थोड़ा देरी से खोलने पर महिला भाव्या रॉय ने सिक्योरिटी गार्ड पर बरस पड़ी। पहले तो आरोपी महिला ने कार का शीशा नीचे कर गार्ड को गाली देना शुरूकर दिया। इतने पर भी महिला नहीं रुकी और उसने कार से उतर कर गार्ड का कॉलर पकड़ कर उसे खीचने लगी।

पुलिस ने गालीबाज महिला को किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि अन्य गार्ड महिला से उसे छोड़ देने की मिन्नते कर रहे हैं लेकिन महिला ने गार्ड को गाली देना बंद नहीं किया और डेढ़ मिनट में 9 बार गाली दी। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। लेकिन जब पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया तो महिला अपनी कार में खुद ड्राइव करके जा रही थी। इससे पहले गालीबाज श्रीकांत त्यागी का मामला सामने आया था। श्रीकांत द्वारा किसी महिला को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से वह जेल में है।

Latest Videos

आहत गार्ड कर रहा नौकरी छोड़ने की बात
वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित गार्ड ने बताया कि भाव्या रॉय बिहारियों का नाम लेकर गाली दे रही थी। गार्ड ने कहा कि बहुत हो गया बेइज्जती सहते-सहते। हम भी परिवार वाले हैं। पूरी जिम्मदारी से सोसायटी का काम संभालते हैं और सभी महिलाओं को अपनी मां, बहन समझ कर उनको सम्मान देते हैं। पढ़ा-लिखा होने के बाद भी महिला में बिलकुल भी तमीज नहीं है। वीडियों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार महिला गार्ड का कॉलर पकड़ कर उसके साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रही है। वहीं मौके पर मौजूद अन्य गार्ड जब उसे छोड़ने के लिए बोलते हैं तो वह उके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगती है।

यूजर्स ने महिला को ट्रोल कर सुनाई खरी-खोटी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि ये है महिला सशक्तीकरण? कब तक महिलाएं विक्टिम कार्ड खेलती रहेंगी? गेट खोलने में जरा देर क्या हो गई तो महिला इतनी बुरी तरह से बौखला गई। गार्ड को इतनी भद्दी गालियां दी कि जिसे न तो लिखा जा सकता है और न ही बोला जा सकता है। वहीं एक अन्य यूजर ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए लखा है कि महिला जिस तरह दारू के नशे में गालियां दे रही है इसको इसी हिसाब से सजा मिलनी चाहिए। 

नोएडा में महिला ने गार्ड को जमकर दी भद्दी-भद्दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ की तो चाय भी है कुछ खास ! देखें इसे बनाने का अनोखा तरीका #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में रोज 120 किलो रबड़ी बांट रहे बाबा #Shorts
दिव्य और भव्य महाकुंभ पर क्या है प्रयागराज के लोगों की राय, बताया क्या दिख रहा है बदलाव
Arvind Kejriwal LIVE| दिल्ली के सफ़ाई और सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा
महाकुंभ 2025 में आग का सबसे भयानक वीडियो, धू-धू कर जले टेंट और... । Mahakumbh 2025 Fire Video