नोएडा के स्कूलों में जारी हुआ नया फरमान, जानिए किस स्कूल में बढ़ी कितनी फीस

नोएडा के तमाम प्राइवेट स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर स्कूलों की फीस बढ़ाने का सर्कुलर भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक जुलाई महीने से स्कूलों की फीस में 10 फीसदी का इजाफा किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2022 12:53 PM IST

नोएडा: देश के हर कोने में लोग पिछले 2 साल से कोरोना की मार झेल रहे हैं। उसके बाद अब महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच गौतमबुद्धनगर में स्कूलों की फीस बढ़ाई जाने लगी है। बता दें कि तमाम प्राइवेट स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर स्कूलों की फीस बढ़ाने का सर्कुलर भी जारी कर दिया है। जुलाई में स्कूल की फीस 10 फीसदी बढा के ली जायेगी।
इसका सीधा असर बच्चों के पैरेंट्स की जेब पर पड़ने वाला है।

स्कूल के नये सरकुलर का कर रहे है विरोध
आपको बता दें कि यही वजह है कि पैरेंट्स इस नए सर्कुलर का विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में  विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले शासन ने आदेश किया था, जिसके मुताबिक इस साल फीस में इजाफा नहीं होगा बल्कि पिछले 2 साल से जो फीस चल रही है वो ही लागू रहेगा इससे पैरेंट्स को थोड़ा सुकून मिला था। लेकिन अब स्कूलों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी है और स्कूल फीस बढ़ाने काफरमान जारी कर दिया है।

Latest Videos

चुनाव खत्म होने के बाद आदेश हुआ वापस
जैसे ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए उसके बाद शासन ने नया आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर जो रोक लगाई थी उसे शासन ने वापस ले लिया है। इसके बाद अब स्कूलों में जुलाई से फीस बढ़ोतरी को लेकर सर्कुलर दिया जा रहा है। जिसके बाद पैरेंट्स की सिर दर्दी बढ़ गई है। उसका खारण है कि एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ बच्चों के स्कूल की फीस में बढ़ोत्तरी की वजह से पेरेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  
पैरेंट्स टीचर एसोसिएशन जिले के डीएम से मुलाकात करेंगे 

पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन जिले के डीएम से मुलाकात करेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि अगर फीस बढ़ाना भी है, तो इसे अगले सेशन से बढ़ाया जाए क्योंकि जब भी फीस बढ़ी है, तो सेशन के शुरुआत से ही फीस बढ़ी है। जुलाई में इस तरह से फीस बढ़ाना पैरेंट्स के लिए भी सही नहीं रहेगा।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।