अस्पताल में पति का शव देख सीधा घर गई महिला, पहले 5 साल की बच्ची को फांसी पर लटकाया फिर किया सुसाइड

यूपी के नोएडा में पति की मौत के बाद बच्ची के साथ महिला ने आत्महत्या कर ली। 8 घंटे के अंदर ही बारी बारी पूरा परिवार खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक एक चाय कंपनी में जनरल मैनेजर था, जिसकी सैलिरी 2 लाख रुपए महीना थी। फिर भी वह हर महीने अपने मां बाप से कुछ पैसे मांगता रहता था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2019 6:23 AM IST

नोएडा (Uttar Pradesh). यूपी के नोएडा में पति की मौत के बाद बच्ची के साथ महिला ने आत्महत्या कर ली। 8 घंटे के अंदर ही बारी बारी पूरा परिवार खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक एक चाय कंपनी में जनरल मैनेजर था, जिसकी सैलिरी 2 लाख रुपए महीना थी। फिर भी वह हर महीने अपने मां बाप से कुछ पैसे मांगता रहता था। वहीं, पुलिस का कहना है कि पहली नजर में शख्स ने आर्थिक तंगी के चलते ऐसा कदम उठाया। उसके जाने के सदमें में पत्नी ने बच्ची को फांसी पर लटका खुद आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला
सेक्टर-128 जेपी पवेलियन कोर्ट-8 में 7वीं मंजिल पर दक्षिण भारतीय भारत जे. सुब्रह्मण्यम पत्नी शिवरंजनी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे। शुक्रवार को इनका पूरा परिवार खत्म हो गया। भारत ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की। वहीं, पत्नी ने बेटी को फांसी पर लटकाकर खुद आत्महत्या कर ली। भारत के भाई कार्तिक ने कहा, घटना के दिन सुबह मुझे कोचिंग जाना था। भाई भारत ने मुझे कार से ओखला मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ा और साकेत चले गए। करीब 11:30 बजे मुझे फोन आया कि भाई का जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर एक्सिडेंट हो गया है। वह सफदरजंग अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। मैंने तुरंत भाभी को बताया और अस्पताल चला गया। 

Latest Videos

पति का शव देखते ही अस्पताल से सीधा घर चली गई महिला 
कार्तिक ने कहा, भाभी सोसाइटी में एक जानकार के घर बेटी के छोड़कर अस्पताल पहुंची। जहां उन्हें भाई के मौत के बारे में पता चला। मैं पुलिस के साथ कागजी कार्रवाई कर रहा था। इस बीच भाभी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गईं। वहां शव देख वो अस्पताल से सीधे घर चली गईं। भाभी के अस्पताल में नहीं मिलने पर मैंने सोसाइटी में फोन किया, जहां पता चला कि वो पड़ोसी के घर से बेटी को अस्पताल ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गईं। मैंने उनसे फ्लैट में जाकर चेक करने के लिए कहा, जहां दरवाजा अंदर से मिला। काफी आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भाभी का शव डायनिंग रूम में पंखे से लटका था और वहीं बेड रूम में बच्ची का शव लटका था।

मेट्रो के आगे कूदने से पहले पत्नी से की थी बात
सीओ स्वेताभ पांडे ने बताया, भारत जब जवाहरलाल नेहरु मेट्रो स्टेशन पर खड़ा था तो वह मोबाइल फोन से अपनी पत्नी शिवरंजनी से बात कर रहा था। बात करते करते थोड़ी दूर पर जब उसे मेट्रो आते दिखी तो वह कॉल काट कर मेट्रो के सामने कूद गया। जिसके बाद वहां की पुलिस ने एक्सिडेंट होने की महिला और उसके भाई को सूचना दी थी। वहीं, भारत के पिता जे सुब्रमण्यम एक कंपनी में नेशनल मार्केटिंग हेड हैं। उन्होंने कहा, भारज को अक्सर पैसे की कमी महसूस होती थी, जिससे वह हर महीने कुछ पैसे मांगता था, तो उसकी मांग के हिसाब से पूरा करते थे। इसके बाद भी वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा इसका अंदाजा नहीं था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography