अस्पताल में पति का शव देख सीधा घर गई महिला, पहले 5 साल की बच्ची को फांसी पर लटकाया फिर किया सुसाइड

Published : Dec 15, 2019, 11:53 AM IST
अस्पताल में पति का शव देख सीधा घर गई महिला, पहले 5 साल की बच्ची को फांसी पर लटकाया फिर किया सुसाइड

सार

यूपी के नोएडा में पति की मौत के बाद बच्ची के साथ महिला ने आत्महत्या कर ली। 8 घंटे के अंदर ही बारी बारी पूरा परिवार खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक एक चाय कंपनी में जनरल मैनेजर था, जिसकी सैलिरी 2 लाख रुपए महीना थी। फिर भी वह हर महीने अपने मां बाप से कुछ पैसे मांगता रहता था।

नोएडा (Uttar Pradesh). यूपी के नोएडा में पति की मौत के बाद बच्ची के साथ महिला ने आत्महत्या कर ली। 8 घंटे के अंदर ही बारी बारी पूरा परिवार खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक एक चाय कंपनी में जनरल मैनेजर था, जिसकी सैलिरी 2 लाख रुपए महीना थी। फिर भी वह हर महीने अपने मां बाप से कुछ पैसे मांगता रहता था। वहीं, पुलिस का कहना है कि पहली नजर में शख्स ने आर्थिक तंगी के चलते ऐसा कदम उठाया। उसके जाने के सदमें में पत्नी ने बच्ची को फांसी पर लटका खुद आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला
सेक्टर-128 जेपी पवेलियन कोर्ट-8 में 7वीं मंजिल पर दक्षिण भारतीय भारत जे. सुब्रह्मण्यम पत्नी शिवरंजनी और 5 साल की बेटी के साथ रहते थे। शुक्रवार को इनका पूरा परिवार खत्म हो गया। भारत ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की। वहीं, पत्नी ने बेटी को फांसी पर लटकाकर खुद आत्महत्या कर ली। भारत के भाई कार्तिक ने कहा, घटना के दिन सुबह मुझे कोचिंग जाना था। भाई भारत ने मुझे कार से ओखला मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ा और साकेत चले गए। करीब 11:30 बजे मुझे फोन आया कि भाई का जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर एक्सिडेंट हो गया है। वह सफदरजंग अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। मैंने तुरंत भाभी को बताया और अस्पताल चला गया। 

पति का शव देखते ही अस्पताल से सीधा घर चली गई महिला 
कार्तिक ने कहा, भाभी सोसाइटी में एक जानकार के घर बेटी के छोड़कर अस्पताल पहुंची। जहां उन्हें भाई के मौत के बारे में पता चला। मैं पुलिस के साथ कागजी कार्रवाई कर रहा था। इस बीच भाभी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गईं। वहां शव देख वो अस्पताल से सीधे घर चली गईं। भाभी के अस्पताल में नहीं मिलने पर मैंने सोसाइटी में फोन किया, जहां पता चला कि वो पड़ोसी के घर से बेटी को अस्पताल ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गईं। मैंने उनसे फ्लैट में जाकर चेक करने के लिए कहा, जहां दरवाजा अंदर से मिला। काफी आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भाभी का शव डायनिंग रूम में पंखे से लटका था और वहीं बेड रूम में बच्ची का शव लटका था।

मेट्रो के आगे कूदने से पहले पत्नी से की थी बात
सीओ स्वेताभ पांडे ने बताया, भारत जब जवाहरलाल नेहरु मेट्रो स्टेशन पर खड़ा था तो वह मोबाइल फोन से अपनी पत्नी शिवरंजनी से बात कर रहा था। बात करते करते थोड़ी दूर पर जब उसे मेट्रो आते दिखी तो वह कॉल काट कर मेट्रो के सामने कूद गया। जिसके बाद वहां की पुलिस ने एक्सिडेंट होने की महिला और उसके भाई को सूचना दी थी। वहीं, भारत के पिता जे सुब्रमण्यम एक कंपनी में नेशनल मार्केटिंग हेड हैं। उन्होंने कहा, भारज को अक्सर पैसे की कमी महसूस होती थी, जिससे वह हर महीने कुछ पैसे मांगता था, तो उसकी मांग के हिसाब से पूरा करते थे। इसके बाद भी वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा इसका अंदाजा नहीं था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में जापान का ‘मिनी टोक्यो’! जानिए कब तक बनकर तैयार होगी यह जापानी सिटी
काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक