लव मैरेज में रोड़ा बने घरवाले, 2 बहनों ने सबको मौत की नींद सुलाने का बनाया खतरनाक प्लान लेकिन...

Published : May 19, 2022, 01:43 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 02:39 PM IST
लव मैरेज में रोड़ा बने घरवाले, 2 बहनों ने सबको मौत की नींद सुलाने का बनाया खतरनाक प्लान लेकिन...

सार

उत्तर प्रेदश के नोएडा में बॉयफ्रेंड से शादी न करने देने पर दो बेटियों ने अपनी मां और अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर घरवालों को ही जहर दे दिया है। परिवार में 4 लोगों को जहर दिया गया था जिसमें तीन को डिस्चार्ज कर दिया गया है।  

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर  नोएडा पुलिस ने मंगलवार को दो बहनों, उनकी मां और दो अन्य लोगों समेत पूरे परिवार को जहर देने की कोशिश की गई थी। इसी को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बहनों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके घर वाले दोनों बहनों को अपने-अपने प्रेमी से शादी करने को लेकर रोड़ा बन रहे थे।

लड़की के प्रेमी ने बनाई थी पूरी प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया- 'वह परिवार की हत्या करना चाहते थे। ज्योति और अर्चना ने पुलिस को बताया कि वह दीपक और अभिषेक से शादी करना चाहती थी। इसका परिवार के लोग विरोध करते थे पर मम्मी उनका साथ देती थी। इसी बात से गुस्से में आकर उन्होंने रविवार की रात परिवार के लोगों को खाने में जहरीला पदार्थ दे दिया। इसके बाद उनको रात के वक्त अभिषेक अपनी कार से बैठाकर नोएडा ले गया था। नोएडा में दीपक मौजूद था। पुलिस के मुताबिक, यह सारी प्लानिंग अभिषेक ने बनाई थी।'

इस मामले पर पुलिस ने क्या बोला
पुलिस के अनुसार, ज्योति और अर्चना सिंह नाम की दो बहनों ने कथित तौर पर अपने पिता सहित परिवार के चार सदस्यों के खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया था। साथ ही इस साजिश में उनकी मां राजकुमारी भी कथित तौर पर योजना का हिस्सा थीं। जबकि दो अन्य आरोपियों की पहचान अभिषेक और दीपक के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि बहनें दनकौर के जुनैदपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहती थीं।

अपने ही बच्चों की ऐसी हरकत से परिवार शॉक
हालांकि,बेटियों की इस हरकत से परिवार के लोग काफी अचंभित है। उनका कहना है कि 'वह बेटियों को काफी प्यार करते थे और उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि ये उनकी जान ले सकती हैं। पूछताछ के दौरान ज्योति ने बताया कि रविवार रात परिवार के सभी लोगों को खाने में चार-चार नशीली गोली देने की योजना थी।'

नवविवाहित दंपती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, एक साल पहले ही दोनों ने की थी लव मैरिज

कानपुर: बदला लेने के लिए किशोर ने अपने ही नाबालिग दोस्त पर सेनिटाइजर डालकर जलाया, हालत गंभीर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा