बेवफा पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, राजमिस्त्री ने मजदूरों के साथ शव को सेप्टिक टैंक में चुनवाया

Published : Jan 15, 2023, 11:36 AM IST
बेवफा पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, राजमिस्त्री ने मजदूरों के साथ शव को सेप्टिक टैंक में चुनवाया

सार

ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया। महिला ने राजमिस्त्री के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद शव को पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में दफन करवा दिया गया। 

ग्रेटर नोएडा: सरस्वती कुंज में राजमिस्त्री से अवैध संबंध होने पर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। महिला नीतू ने राजमिस्त्री हरपाल और मजदूर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। महिला ने पति का शव छिपाने के लिए पड़ोसी अजय के निर्माणाधीन मकान का सहारा लिया। उसी मकान के सेप्टिक टैंक में शव को दबा दिया गया। इसके बाद 2 जनवरी से युवक को लापता बताकर उसकी खोजबीन शुरू की गई। मामले की जानकारी पुलिस तक जाने के बाद महिला राजमिस्त्री के साथ ही फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी मजदूर और महिला नीतू की तलाश की जा रही है।

नोएडा की एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था महिला का पति 
गौरतलब है कि बुलंदशहर के दरावर का निवासी सतीश पाल पत्नी और 5 साल के बच्चे के साथ में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में निवास करता था। सतीश नोएडा की एक एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत है। उसके पड़ोसी अजय के मकान का निर्माण कार्य एटा का एक राजमिस्त्री कर रहा था। मकान के निर्माण के दौरान ही मिस्त्री हरपाल और सतीश की पत्नी नीतू के बीच संबंध हो गए। 2 जनवरी को सतीश जब कंपनी से वापस आया तो नीतू ने कत्ल का पूरा प्लान बनाया। योजनाबद्ध तरीके से सतीश पाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को मजदूरों की मदद से निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दबा दिया गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शुरू की गई महिला की तलाश 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शव पर सीमेंट डालकर उनकी चुनाई भी कर दी। इसके बाद सीमेंट का पत्थर रख उसे ढक दिया गया। महिला ने इस बात की भनक कई दिनों तक किसी को न लगने दी। इसके बाद जब पति की तलाश शुरू हुई तो महिला राजमिस्त्री के साथ ही फरार हो गई। मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह ने बताया कि राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर ही टैंक से शव बरामद किया गया। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और नीतू व अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई गई आस्था की खिचड़ी, मंदिर के बाहर दिखी भक्तों की कतार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!