
गाजियाबाद (Uttar Pradesh). फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ यूपी के गाजियाबाद की जिला अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। रेमो पर 5 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। साल 2016 में यह केस दर्ज कराया गया था, जिसमें कोरियोग्राफर पर फिल्म में पैसा लगाने के नाम पर रुपए हड़पने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद जिले के मोरटी गांव के रहने वाले सतेंद्र त्यागी ने साल 2016 में सिहानी गेट थाने में रेमो के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उनका कहना है, 2013 में अपनी फिल्म अमर... मस्ट डाई में रेमो ने मुझसे पैसे लगवाए। फिल्म में जरीन खान और राजीव खंडेलवाल मैन रोल में थे। कोरियोग्राफर ने एक साल में 5 के 10 करोड़ लौटाने का वादा किया था। फिल्म रिलीज होने के बाद पैसे जब मैंने पैसे वापस मांगे तो 13 दिसंबर, 2016 की रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर रेमो ने अंडरवर्ल्ड से धमकी दिलवाई। साथ ही कहा कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। धमकी देने वाले ने अपना नाम प्रसाध पुजारी बताया था। पुजारी ने मुझे मुंबई में न घुसने की धमकी भी दी थी। मैंने फिल्म में 5 करोड़ रुपए लगाए थे, जोकि मुझे जीडीए द्वारा जमीन अधिग्रहण करने पर मिले थे।
पुलिस कभी भी कर सकती है रेमो को गिरफ्तार
मामले की सुनवाई एसीजेएम अष्टम की कोर्ट में चल रही है। तारीख पर पेश नहीं होने की वजह से कोर्ट ने रेमो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। गाजियाबाद पुलिस ने मुंबई जाकर रेमो को गिरफ्तार करने के लिए आईजी से परमिशन मांगी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।