कानपुर में मंदिरों को तोड़ने का नोटिस हुआ जारी, संत समाज व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध

कानपुर में इनकम टैक्स कॉलोनी के बगल से स्थित मंदिरों को तोड़ने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। जिसके बाद से संत समाज और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है। शनिवार को बजरंग दल और संत समाज के लोगों ने मंदिर में पहुंचकर नोटिस का विरोध किया।  

कानपुर: हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद मदिंर-मस्जिद पर अतिक्रमण कार्रवाई हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हिंसा को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है। तो वहीं अब यूपी के कानपुर जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिले के इनकम टैक्स कॉलोनी के बगल में स्थापित मंदिरों को तोड़ने का नगर निगम द्वारा नोटिस चस्पा हुआ है। 

जिले में सिर्फ यही इलाका नहीं है बल्कि कंपनी बाग रोड के हनुमान मंदिर पर भी नोटिस लगा हुआ है। तीन दिन की मोहलत में रामभक्त हनुमान की मूर्ति को कहीं और स्थापित करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा शिव मंदिर और शनिदेव मंदिरों पर भी नोटिस चस्पा हुआ है। नोटिस जारी होने के बाद संत समाज और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है। 

Latest Videos

मंदिर नहीं हटने दिया जाएगा
शनिवार को बजरंग दल और संत समाज के लोग मंदिर में पहुंचकर नोटिस का विरोध किया। साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर मंदिर तोड़ा गया तो हम लोग सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे। हिंदुवादी संगठन नगर निगम के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। उनका कहना यह भी है कि इस तरह से नोटिस चस्पा कराना गलत है। 

हिंदू संगठनों ने नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि आखिर मंदिर को कैसे तोड़ा जा सकता है। मंदिर यहीं रहेगा। मंदिर फुटपाथ पर बना है। वहीं विरोध में लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी है।

शिकायत के बाद जारी हुआ नोटिस
आयकर आयुक्त यूपी और उत्तराखंड द्वारा की गई शिकायत का हवाला देते हुए नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। सिविल लाइन इनकम टैक्स कॉलोनी के बाहर अवैध अतिक्रमण करके मंदिर का निर्माण कराया गया है। शिकायत के बाद जोनल अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने तीन मंदिरों को हटाने का नोटिस जारी कराया है। 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की, देखें पूरी लिस्ट

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'