एसडीएम ने पशु चिकित्साधिकारियों की एक टीम को गांवों में जांच के लिए भेजा है। टीम ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बीमार कुत्तों की जांच और उनका इलाज किया। एसडीएम का कहना है कि जांच के बाद कुत्ते में कैनाइन डिस्टेम्पर (सीसीडी ) नाम की बीमारी पाई गई है, जो कुत्ते से कुत्ते में फैलता है।
आजमगढ़ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी से लोग जूझ रहे हैं, वहीं आजमगढ़ में कुत्तों में एक रहस्यमय बीमारी फैल गई है, जिसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ दी है। दरअसल इस रहस्यमय बीमारी की चपेट में आने के बाद कुत्ते कमर से अपंग हो जा रहे हैं। इसके कारण अब तक 15 से अधिक कुत्तों की मौत हो चुकी है। एसडीएम के मुताबिक यह बीमारी कुत्ते से कुत्ते में फैलती है।
कुत्ते में कैनाइन डिस्टेम्पर संक्रमण
एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी ने पशु चिकित्साधिकारियों की एक टीम को गांवों में जांच के लिए भेजा है। टीम ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में बीमार कुत्तों की जांच और उनका इलाज किया। एसडीएम का कहना है कि जांच के बाद कुत्ते में कैनाइन डिस्टेम्पर (सीसीडी ) नाम की बीमारी पाई गई है, जो कुत्ते से कुत्ते में फैलता है।
बढता जा रहा मौत का आंकड़ा
अंजान शहीद गांव के ग्रामीण मिर्जा सारिक बेग का कहना है कि उन्होंने 11 कुत्तों को इस रहस्यम बीमारी से मौत होने के बाद दफनाया है। इस रहस्यमय बीमारी से कुत्ते कमर से अपंग हो जा रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है। वहीं, दूसरे गांव के एक अन्य ग्रामीण ने भी कहा कि उनके गांव में दो-तीन कुत्तों की मौत रहस्यम बीमारी से हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते ही इस रहस्यमय बीमारी का पता लगा लिया जाय, ताकि बाद में कोई गंभीर समस्या न हो और लोग में फैले भय भी दूर हो सके।
(फाइल फोटो)