यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 33, CM योगी ने दिया सूबे की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश

यूपी में कोरोना पॉजिटिव वाले मरीजों की संख्या 33 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लॉक डाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निबटने को कहा गया है

लखनऊ(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में संदिग्धों की सैंपल जांच की रिपोर्ट में चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सोमवार शाम आई रिपोर्ट में यूपी के अलग-अलग जिलों में चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद यूपी में कोरोना पॉजिटिव वाले मरीजों की संख्या 33 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लॉक डाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निबटने को कहा गया है। 

बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित चार और नए मरीज मिले हैं। इसमें कानपुर, जौनपुर, गाजियाबाद और पीलीभीत के एक-एक मरीज शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक आगरा, लखनऊ व नोएडा के आठ-आठ, गाजियाबाद के तीन और लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, पीलीभीत और जौनपुर के एक-एक व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।  सोमवार को 49 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। उधर, अभी तक 1487 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिनमें 1325 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 131 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Latest Videos

सूबे की सभी सीमाओं को सील करने के निर्देश 
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की सभी अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया है। सीएम ने पड़ोस के सात राज्यों से जुड़ी प्रदेश की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। वहीं नेपाल जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी सील करने का आदेश दिया गया है। 

डिजास्टर कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्कृष्ट और स्थायी डिजास्टर कंट्रोल रूम स्थापित करने का आदेश दिया है। इस कंट्रोल रूम से किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने में मदद मिलेगी । यह कंट्रोल रूम प्रदेश में 24 घंटे निगरानी करेगा और किसी भी आपदा की स्थिति की सूचना तत्काल शासन को उपलब्ध कराएगा। इस कंट्रोल रूम से '102', '108', '112' जैसी सेवाएं भी लिंक की जाएंगी।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 
कोरोना के संदर्भ में किसी भी मदद के लिए यूपी सरकार ने निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर 18001805145 जारी किया गया है। इसके आलावा कोरोना संबंधी मेडिकल हेल्प के लिए 0522-2230688, 0522- 2230691 और 0522- 2230333 पर काल की जा सकती है। वहीं खाद्य आपूर्ति व किसी अन्य समस्या के लिए 0522- 2622627, 9810346713 और 9415005006 पर काल की जा सकती है। जबकि पुलिस की मदद के लिए 112 पर काल किया जा सकता है। 

दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम पर निगरानी रखने के निर्देश 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं, दूध, फल-सब्जियों तथा दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर यूपी पुलिस की पीआरवी 112 के वाहनों का उपयोग सप्लाई में करने का सुझाव दिया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि लॉक डाउन के दौरान दैनिक उपयोग की वस्तुओं का दाम हर हाल में स्थिर रहे। 

यूपी में इन 17 जिलों में है लॉक डाउन 
कोरोना की महामारी से बचने और रोकथाम के लिए यूपी के 17 जिलों में लॉकडाउन है। इस दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं, बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर आ सकेंगे।  सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। जिन जिलों में लॉकडाउन हैं उनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और जौनपुर शामिल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short