एक्शन में अधिकारी, होली पर गोरखपुर में 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

घूस मांगने के आरोप में  एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने दरोगा और 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की। इसी के साथ होली पर ड्यूटी में लापरवाही को लेकर 7 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 4:58 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। उन्होंने एक साथ जनपद के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें 2 थानों में तैनात 3 सब इंस्पेक्टर समेत अन्य कांस्टेबल शामिल हैं। पहली कार्रवाई एसएसपी ने पिपराइच थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों पर की है। 

आपको बता दें कि दर्ज केस से अभियुक्त का नाम हटाने के लिए दो बार घूस लेने के मामले में एसएसपी ने शुक्रवार को दरोगा पंकज कुमार और सिपाही आशीष मौर्य, सोनू सिंह और अमन सिंह को सस्पेंड किया। इन पर आरोप है कि इन्होंने दो बार में पैसा वसूला। वहीं शिकायत आने के बाद से ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी जारी है। 

Latest Videos

दरोगा ने की थी घूस की मांग 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराईच थाने में दर्ज मुकदमे में विवेचना के दौरान दरोगा पंकज कुमार ने अभियुक्त को बचाने के लिए घूस की मांग की थी। इस दौरान सिपाही आशीष मौर्य, सोनू सिंह औऱ अमन सिंह के द्वारा भी भूमिका अदा की गई थी। आरोप है कि इन लोगों ने दो बार में पैसा वसूल कर विवेचक को दिया और बचा हुआ रुपया अपने पास ही रखा। 

मामले की जानकारी मिलने के साथ ही एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने दरोगा और 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की। एसएसपी द्वारा बताया गया कि आरोप साबित होते ही इनके खिलाफ औऱ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

ड्यूटी में बरती लापरवाही, सस्पेंड हुए 7 पुलिसकर्मी 
होली के दिन जुलूस को लेकर पुलिस ने कड़े प्रबंध किए थे। घर की छत और सड़क पर आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती भी की गई थी। लेकिन जब एसएसपी ने ड्यूटी चेक की तो बिना तैयारी के कई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर दिखे। जिसके बाद एसएसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसी के साथ उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया। 

कुटी में हुई साधु की हत्या से ग्रामीणों में रोष, तफ्तीश में जुटी बागपत पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024