एक्शन में अधिकारी, होली पर गोरखपुर में 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

घूस मांगने के आरोप में  एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने दरोगा और 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की। इसी के साथ होली पर ड्यूटी में लापरवाही को लेकर 7 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। उन्होंने एक साथ जनपद के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें 2 थानों में तैनात 3 सब इंस्पेक्टर समेत अन्य कांस्टेबल शामिल हैं। पहली कार्रवाई एसएसपी ने पिपराइच थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों पर की है। 

आपको बता दें कि दर्ज केस से अभियुक्त का नाम हटाने के लिए दो बार घूस लेने के मामले में एसएसपी ने शुक्रवार को दरोगा पंकज कुमार और सिपाही आशीष मौर्य, सोनू सिंह और अमन सिंह को सस्पेंड किया। इन पर आरोप है कि इन्होंने दो बार में पैसा वसूला। वहीं शिकायत आने के बाद से ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी जारी है। 

Latest Videos

दरोगा ने की थी घूस की मांग 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराईच थाने में दर्ज मुकदमे में विवेचना के दौरान दरोगा पंकज कुमार ने अभियुक्त को बचाने के लिए घूस की मांग की थी। इस दौरान सिपाही आशीष मौर्य, सोनू सिंह औऱ अमन सिंह के द्वारा भी भूमिका अदा की गई थी। आरोप है कि इन लोगों ने दो बार में पैसा वसूल कर विवेचक को दिया और बचा हुआ रुपया अपने पास ही रखा। 

मामले की जानकारी मिलने के साथ ही एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने दरोगा और 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की। एसएसपी द्वारा बताया गया कि आरोप साबित होते ही इनके खिलाफ औऱ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

ड्यूटी में बरती लापरवाही, सस्पेंड हुए 7 पुलिसकर्मी 
होली के दिन जुलूस को लेकर पुलिस ने कड़े प्रबंध किए थे। घर की छत और सड़क पर आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती भी की गई थी। लेकिन जब एसएसपी ने ड्यूटी चेक की तो बिना तैयारी के कई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर दिखे। जिसके बाद एसएसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसी के साथ उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया। 

कुटी में हुई साधु की हत्या से ग्रामीणों में रोष, तफ्तीश में जुटी बागपत पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम