यूपी के मिर्जापुर में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, बुजुर्ग को बचाने आई बहू पर दबंगों ने तेजाब फेंक दिया, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से झुलस गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिर्जापुर (Uttar Pradesh). यूपी के मिर्जापुर में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, बुजुर्ग को बचाने आई बहू पर दबंगों ने तेजाब फेंक दिया, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से झुलस गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला जिगना थाना क्षेत्र का है। यहां मंगलवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस के मुताबिक, गांव के ही लालचन्द माझी और उनके पड़ोसी बड़कू दुबे के बीच जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। मृतक के परिजनों के अनुसार, विवादित जमीन को कुछ साल पहले लालचन्द माझी ने गांव के ठाकुर परिवार से अपने नाम लिखाया था। जिस पर पड़ोसी बड़कू दुबे अपना दावा कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दूसरे पक्ष ने लालचन्द की पिटाई की, जिससे वो घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि मृतक लालचन्द की बहू भगमानी जब अपने ससुर को बचाने पहुंची तो दूसरे पक्ष ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिसमें वो बुरी तरह झुलस गई।
पुलिस का क्या है कहना
अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) अजय कुमार सिंह ने बताया, जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हुई है। केस दर्ज कर दिया गया है। तेजाब फेंके जाने की भी शिकायत की गई है, इसकी भी जांच की जा रही है।