ओम प्रकाश राजभर बोले- हम अखिलेश को एसी कमरे से बाहर निकालकर रहेंगे, जानिए क्यों दिया ऐसा बयान

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश को एसी कमरों से बाहर लाकर रहेंगे। इसके पीछे उन्होंने कांग्रेस और बसपा का उदाहरण भी दिया है। 

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर बयान देकर और सपा सदस्यों के विरोध प्रदर्शन में शामिल न होकर सभी को चौंका दिया है। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगने लगे हैं। राजभर ने गठबंधन न छोड़ने का वादा करते हुए दावा किया है कि वह अखिलेश यादव को एसी कमरे से निकालकर रहेंगे। 

'हम अखिलेश को एसी कमरे से निकालकर रहेंगे'
राजभर ने यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश कैसे नहीं निकलेंगे? हम निकालेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन खड़ा है और आगे भी जारी रहेगा। 2024 को चुनाव को भी हम साथ में ही लड़ेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से 4-5 बार कहा कि हम जनता के बीच अपने संदेश लेकर गए और हमने 125 सीटें जीतीं। हमें फिर से लोगों के पास जाना चाहिए। रोटी, कपड़ा, मकान और दवाई की बात करना चाहिए। राजभर ने दावा किया कि बसपा सुप्रीमो मायावती और दिल्ली के कांग्रेस नेता एसी कमरों से बाहर नहीं निकले इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। अगर हम भी अपने कमरों से बाहर नहीं निकलें तो आगे और भी नुकसान होगा। 

Latest Videos

2019 में एनडीए से अलग हुए थे राजभर 
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में सुभासपा के 6 विधायक हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा। चुनाव में सपा को मिली हार के बाद राजभर के बीजेपी की ओऱ झुकाव को लेकर भी दावे किए जा रहे थे। ज्ञात हो कि राजभर ने 2017 का चुनाव एनडीए गठबंधन के हिस्से के तौर पर लड़ा था। हालांकि वह 2019 में गठबंधन से बाहर हो गए थे। 

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता