सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लगातार बढ़ रही ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें

Published : Dec 31, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Dec 31, 2022, 12:08 PM IST
सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लगातार बढ़ रही ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें

सार

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सामने आए ताजा मामले में पार्टी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस से भी इस मामले में शिकायत की गई है। 

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पार्क रोड स्थित प्रदेश कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए दी गई। वहीं शुक्रवार को कुछ संदिग्धों ने कार्यालय के फोटो भी खींचे। धमकी मिलने और अज्ञात लोगों के द्वारा फोटो खींचे जाने के बाद पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस आयुक्त और हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र भेजा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के साथ ही तत्काल केस दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था 
इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। वहीं उस कार के नंबर के आधार पर संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है जिन्होंने कार्यालय के बाहर की फोटो खींची थी। इस बीच पार्टी कार्यालय के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक चौबंद कर दिया गया है। पुलिस की गश्त भी वहां पर बढ़ा दी गई है।  आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी सपा कार्यालय में एंट्री बैन को लेकर पोस्टर लगाए गए थे। जिसके बाद अब सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का यह ताजा मामला सामने आया।

प्रभारी के बाहर आने पर फरार हो गए संदिग्ध 
पार्टी के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे 4 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर फोटो खींची जा रही थी। इस मामले को लेकर जब पार्टी कार्यालय के प्रभारी को जानकारी हुई तो वह भी बाहर आए। हालांकि इन सब के बीच संदिग्ध युवक कार को स्टार्ट कर वहां से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। तहरीर में धमकी दिए जाने वाली कॉल के साथ ही कार का नंबर भी साझा किया गया है जिससे संदिग्धों को खोजने में आसानी हो सके। 

नव वर्ष 2023: लखनऊ में लागू रहेगी धारा 144, तैनात रहेंगे 8 हजार पुलिसकर्मी, सड़कों पर भूलकर भी करें ऐसी गलती

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिलाओं पर टिप्पणी का तूफान, अब अनिरुद्धाचार्य सीधे अदालत के कटघरे में!
यूट्यूब देखकर डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन, नतीजा- महिला की दर्दनाक मौत