सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लगातार बढ़ रही ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सामने आए ताजा मामले में पार्टी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस से भी इस मामले में शिकायत की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2022 6:37 AM IST / Updated: Dec 31 2022, 12:08 PM IST

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पार्क रोड स्थित प्रदेश कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए दी गई। वहीं शुक्रवार को कुछ संदिग्धों ने कार्यालय के फोटो भी खींचे। धमकी मिलने और अज्ञात लोगों के द्वारा फोटो खींचे जाने के बाद पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस आयुक्त और हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र भेजा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के साथ ही तत्काल केस दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था 
इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। वहीं उस कार के नंबर के आधार पर संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है जिन्होंने कार्यालय के बाहर की फोटो खींची थी। इस बीच पार्टी कार्यालय के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक चौबंद कर दिया गया है। पुलिस की गश्त भी वहां पर बढ़ा दी गई है।  आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से ओम प्रकाश राजभर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी सपा कार्यालय में एंट्री बैन को लेकर पोस्टर लगाए गए थे। जिसके बाद अब सुभासपा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का यह ताजा मामला सामने आया।

Latest Videos

प्रभारी के बाहर आने पर फरार हो गए संदिग्ध 
पार्टी के प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे 4 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर फोटो खींची जा रही थी। इस मामले को लेकर जब पार्टी कार्यालय के प्रभारी को जानकारी हुई तो वह भी बाहर आए। हालांकि इन सब के बीच संदिग्ध युवक कार को स्टार्ट कर वहां से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। तहरीर में धमकी दिए जाने वाली कॉल के साथ ही कार का नंबर भी साझा किया गया है जिससे संदिग्धों को खोजने में आसानी हो सके। 

नव वर्ष 2023: लखनऊ में लागू रहेगी धारा 144, तैनात रहेंगे 8 हजार पुलिसकर्मी, सड़कों पर भूलकर भी करें ऐसी गलती

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee