OMG: करवाचौथ की खरीदारी करने गई थी महिला, आंटी थोड़ा साइड देना..फिर जो हुआ वो बड़ा ही दिलचस्प था

Published : Nov 03, 2020, 06:36 PM ISTUpdated : Nov 03, 2020, 06:38 PM IST
OMG: करवाचौथ की खरीदारी करने गई थी महिला, आंटी थोड़ा साइड देना..फिर जो हुआ वो बड़ा ही दिलचस्प था

सार

लड़की और महिला के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो गया। दोनो पक्ष करीब 20 मिनट तक मारपीट करते रहे। मामला इतना बढ़ गया कि इसको शांत कराने के लिए कोतवाली से पुलिस को आना पड़ा, तब कहीं जाकर यह हंगामा जाकर शांत हुआ।

लखनऊ. बहुत से व्यक्तियों का स्वभाव, उम्र के विषय को लेकर बहुत संवेदनशील होता है। अगर कम उम्र की महिलाओं को आंटी कह तो उनको बहुत बुरा लगता है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सामने आया। जब एक लड़की ने बगल रास्ते से निकल रही महिला को आंटी कहा तो वह भड़क गई और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक उतर आई।

आंटी कहना इतना बुरा लगा कि भड़क गई महिला
दरअसल, मंगलवार को एटा के बाबूगंज बाजार में एक महिला करवाचौथ की खरीददारी करने के लिए गई थी। दुकान पर बहुत भीड़ थी लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही थी। इसी दौरान वहां से एक लड़की को जब रास्ता नहीं दिखा तो उसने बगल में खड़ी महिला से कहा आंटी थोड़ा साइड हो जाइए। फिर क्या था महिला को आंटी कहना इतना बुरा लगा की वह लड़की की जमकर पिटाई करने लगी और उसे खरी-खोटी सुनाने लगी।

(मामला शांत कराती हुई महिला पुलिस)

सोशल मीडिया पर वायरल लड़की और महिला का वीडियो
लड़की और महिला के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो गया। दोनो पक्ष करीब 20 मिनट तक मारपीट करते रहे।
मामला इतना बढ़ गया कि इसको शांत कराने के लिए कोतवाली से पुलिस को आना पड़ा, तब कहीं जाकर यह हंगामा जाकर शांत हुआ। हालांकि बाद में समझौता कर लिया गया और पुलिस में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान