योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक माह हुआ पूरा, ओपी राजभर ने तंज कसते हुए कही बड़ी बात

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार के एक महीने पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन 30 दिनों में अपराध, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के एक महीने पूरे होने पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने योगी सरकार पर इस एक महीने में हुए अपराध को लेकर निशाना साधा है। ओम प्रकाश राजभर कहते है कि अपराध अपने चरम पर है। भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं महंगाई, बेरोजगारी भी सारी सीमाएं तोड़ रही है। जिससे हर आदमी परेशान है। 

योगी सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर उठाए सवाल
ओम प्रकाश राजभर ने स्वास्थ विभाग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अस्पतालों में जाने का मन नही करता वहां बड़ी दुर्दशा हो गयी है। यह किसकी सरकार थी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। ओपी आगे कहते है कि इनके जल शक्ति मंत्री का बयान है कि उतना ही लूटो, उतना ही कमाओ, पूरा का पूरा मत लो। यह राज्य सरकार में योगी के मंत्रियों का बयान है। उनके मंत्री खुद ही बता रहे हैं। बल्कि सच्चाई तो यह है कि एक काम ही बता दें जो इन 30 दिनों में सार्वजनिक रूप में हुआ हो। 

Latest Videos

सुहेलदेव भारतीय समाज के अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज में हुई पांच लोगों की हत्या का अपराध दर्शाता है कि इन 30 दिनों में अपराध मुक्त हुआ है। रात में हत्या हो जाती है। कुछ दिन पहले भी पांच लोगों का हत्या हुई थी। उस दिन बता दीजिए जो अपराध चरम पर ना हो। 

भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में फैला रही नफरत
ओपी राजभर कहते है कि बीजेपी सरकार में एक ही सही हो रहा है, खाता न बही जो भाजपा कहें वही सही। आज एक भी व्यक्ति महंगाई का बात नहीं करता है, समान शिक्षा की बात नहीं करता, गरीबों का इलाज फ्री में कैसे हो इस पर भी बात नहीं करता। यहां तक कि जातिगत जनगणना कैसे हो इस पर बात नहीं करत। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में नफरत पैदा करने का काम कर रही है।

बीजेपी विधायक के घरों में नही चलेगा बुलडोजर
योगी सरकार द्वारा अवैध निर्माण पर चलाए जा रहे बुलडोजर पर बोलते है कि यह कार्रवाई जाति धर्म देखकर की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का विधायक बगल में हो तो उसके यहां बुलडोजर नहीं चलेगा। शुद्ध रूप से धर्म की बात करिए, भारत-पाकिस्तान की बात करिए, हिंदू मुसलमान की बात करिए, नफरत की बात करिए तो अच्छे हैं आप।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...