पीएम मोदी के आगमन पर अयोध्या में आज तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेगे CM योगी, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन का कार्यक्रम तय होने के बाद सीएम योगी आज यानि की बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक वहां का रूट डायवर्जन रहेगा। 

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपोत्सव पर्व में अयोध्या में मौजूद रहेंगे। वहीं पीएम मोदी के आने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानि की 19 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी अयोध्या में 3 घंटे तैयारियों का जायजा लेगें। साथ ही वह अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि सीएम योगी के आगमन को लेकर सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। 23 अक्टूबर को अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव का त्यौहार मनाया जाएगा।

सीएम योगी तैयारियों का लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को अयोध्या में आएंगे। इससे पहले बुधवार सुबह 11:55 पर सीएम योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क के हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहीं 12:05 पर वह साकेत डिग्री कॉलेज में स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान साकेत डिग्री कॉलेज के मैदान में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इसके बाद दोपहर 12:20 पर सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर रामलला के दर्शन पूजन के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे। इस बार दीपावली के त्यौहार में अयोध्या में 17 लाख दीपक जलाकर उल्लास प्रकट किया जाएगा।

Latest Videos

धूमधाम से मनाया जाएगा दीपोत्सव पर्व
इसके अलावा सीएम योगी 12:55 पर रामकथा पार्क कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे और 1:25 पर राम की पैड़ी दीपोत्सव स्थल पर भी जाएंगे। वहीं 1:45 पर अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में दीपोत्सव की समीक्षा बैठक करेंगे। पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के मौके पर सीएम योगी हनुमान गढ़ी और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप भी देंगे। पीएम मोदी करीब एक साल बाद अयोध्या नगरी आएंगे। कार्यक्रम तय होने के बाद अयोध्या को सजाने व संवारने का काम तेज हो गया है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के भी दीपोत्सव में आने से दीपोत्सव को अलौकिक व अद्वितीय बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं।

रामनगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, जानिए 16 लाख दीपकों को जलाने के साथ और क्या होगा खास

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?