भदोही में सियार के हमले से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, माता-पिता के साथ सो रहा था मासूम

यूपी के भदोही जिले में गुरुवार की देर रात एक सियार ने घर में माता पिता के साथ सो रहे डेढ़ वर्षीय मासूम को उठाकर ले गया। जिसके बाद बेटे की मां की जब आंख खुली तो उसकी चीख निकल गई। आसपास के लोगों ने मासूम को ढ़ूढ़ना शुरू किया तो मासूम सियार का निवाला बन चुका था।

Hemendra Tripathi | Published : Jul 1, 2022 10:56 AM IST

भदोही: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले देखे गए है जब जगंली जानवर शहर के अंदर घुसकर आंतक माचते है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। कई बार तो जंगली जानवरों ने लोगों पर हमला किया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई या गंभीर रूप से घायल हो गए। जंगल से शहर, गांव की तरफ आ रहे जानवरों की घटनाएं समय के साथ-साथ बढ़ती हुई नजर आ रही है। अक्सर कोई न कोई ऐसी घटना जरूर सामने आ जाती है जिसमें जंगली जानवर के हमले से मौत हो गई है। इसी कड़ी में राज्य के भदोही जिले में गुरुवार की देर रात एक सियार के हमले से डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

बेटे को पास न देख मां की निकली चीख
इसकी जानकारी औराई के थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने दी। उन्होंने बताया कि औराई थाना क्षेत्र की तुलापुर वनवासी बस्ती में बृहस्पतिवार रात शंकर वनवासी अपनी पत्नी शीला और डेढ़ साल के बेटे देवा के साथ अपने मड़हे (कच्चा मकान) में सो रहा था। इसी समय एक सियार वहां आता और देवा को उठाकर ले गया। सियार बच्चे को लेकर चला गया लेकिन गहरी नींद में सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी। उन्होंने आगे बताया कि शीला की जब अचानक आंख खुली और बेटे देवा को पास नहीं देखा तो उसने शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग भी एकजुट हो गए।

Latest Videos

सियार ने बच्चे को कई जगह पर नोचा
बेटे को अपने पास ने देख एक मां रो रही थी। बेटा देवा को घर में न देखकर बाकी ग्रामीण भी हैरान थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने मड़हे के पांच सौ मीटर की दूरी पर एक सियार को देखा जो देवा को अपना निवाला बना रहा था। सेठ ने बताया कि बस्ती के लोगों ने देवा को किसी तरह सियार के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक सियार बच्चे के दोनों पैर खा चुका था। इतना ही नहीं सियार ने बच्चे के कई जगह अपने नुकीले दांतों से नोचा हुआ था। घर लाते समय देवा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि देवा के शव का पंचनामा कर उसे परिजन को सौंप दिया गया है।

मेरठ: सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी में होगी कांवड़ यात्रा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर हो रही खास तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता