एकतरफा प्यार में पागल शख्स ने आधी रात घर में घुसकर काट दिया लड़की का गला

बताया जा रहा है कि गांव का रहने वाला आरोपी युवक, युवती से एकतरफा प्यार करता था। उसने युवती से पहले भी हरकतें की थी, लेकिन तब इस मामले में गांव की पंचायत में फैसला हो गया था। 

एटा (Uttar Pradesh) । एकतरफा प्यार में पागल युवक नशे में युवती के कमरे में घुस गया और उसे पकड़ लिया। युवती के चीखने पर दौड़े परिवार वालों को देख उसने युवती का चाकू से गला रेत दिया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। 

इस तरह वारदात को दिया अंजाम
मारहरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती रात को अपने घर में सो रही थी, तभी, छत के रास्ते राजेश नाम का युवक शराब के नशे में धुत होकर युवती के पास पहुंचा। कमरे में सो रही युवती को पकड़ लिया। इस पर युवती चीख पड़ी। शोर सुनकर घरवाले जाग गए। इसी दौरान युवक ने युवती की गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया और भाग गया।

Latest Videos

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
खून से लथपथ युवती वहीं गिर पड़ी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और युवती को रात तकरीबन एक बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां युवती की हालत नाजुक होने के चलते आगरा रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पिता ने लगाया पुलिस पर आरोप
पीड़िता के पिता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी आरोपी युवक ने बेटी से छेडछाड़ की थी, तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। अगर पुलिस उसी वक्त कठोर कार्रवाई करती तो शायद आज बेटी पर हमला नहीं होता। 

छोड़कर चली गई है पत्नी
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि युवक की शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी छोड़कर चली गई है। घायल युवती के परिजन आगरा में हैं। अभी उनकी ओर से तहरीर नहीं मिली है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे