सीएम योगी की बुलडोजर नीति पर फिर भड़के ओपी राजभर, बोले- 'यूपी में न्यायालयों पर ताला लगा दे सरकार'

Published : Jun 16, 2022, 06:24 PM IST
सीएम योगी की बुलडोजर नीति पर फिर भड़के ओपी राजभर, बोले- 'यूपी में न्यायालयों पर ताला लगा दे सरकार'

सार

 2 दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी की ओर से हुई बयानबाजी के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार के साथ कोर्ट को भी कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को उत्तर प्रदेश में न्यायालयों पर ताला लगा देना चाहिए।

बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते सप्ताह हुए उपद्रव के बाद योगी सरकार (Yogi Adityanath) का बुलडोजर (Bulldozer) उपद्रवियों के आशियाने को ध्वस्त करने में जुट गया। अलग अलग जिलों में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई के बीच प्रयागराज में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद पंप के आशियाने पर बुलडोजर चलने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। लिहाजा, अब विपक्षी दल योगी सरकार की नीतियों के साथ साथ कोर्ट को लेकर भी सवाल खड़े करने लगे। 2 दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी की ओर से हुई बयानबाजी के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार के साथ कोर्ट को भी कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को उत्तर प्रदेश में न्यायालयों पर ताला लगा देना चाहिए।

संविधान के विपरीत काम कर रही योगी सरकार- ओपी राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर ने बृहस्पतिवार को बरेली जिले के रसड़ा मे आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार संविधान के विपरीत कार्य कर रही है। बुलडोजर की आड़ में द्वेषपूर्ण और असंवैधानिक कार्रवाई की जा रही है। योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में न्यायालयों में ताला लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के कारण देश में असामान्य परिस्थिति उत्पन्न हो गई है और खाड़ी देशों में रह रहे तकरीबन 90 लाख भारतीयों के समक्ष देश वापसी की नौबत आ गई है।

राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा का समर्थन करने से किया इंकार
राजभर ने कहा कि मोदी सरकार को नुपुर शर्मा को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। भाजपा का इस मसले पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे जाने पर भाजपा उम्मीदवार का समर्थन करने से इंकार किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका दल विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करेगा। राजभर ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!