कोर्ट मैरिज का विरोध किया तो भाई को दी खौफनाक सजा, मौत

Published : Dec 26, 2019, 04:41 PM IST
कोर्ट मैरिज का विरोध किया तो भाई को दी खौफनाक सजा, मौत

सार

देवर विजय ने मलकपुर गांव की रहने वाली कश्यप बिरादरी की युवती पूनम से कोर्ट मैरिज की थी। उसके पति कश्यप बिरादरी की युवती से कोर्ट मैरिज करने से नाराज थे और एक बार देवर को धमका भी था।  

बागपत (उत्तर प्रदेश) । भाई ने कोर्ट मैरिज का विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी भाई ने वारदात को घर में ही अंजाम दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दरवाजा खोलते ही भाई ने मारी दूसरी गोली
बढ़ौत के ढिकाना गांव निवासी विशाल तोमर पत्नी के साथ घर में सोया था। पशुओं को चारा डालने कमरे से बाहर निकला। कुछ ही देर में चिल्लाते यह कहते हुए कमरे की ओर दौड़ा कि भाई विजय ने मुझे मार दिया। उसने दरवाजा खोला तो उसके देवर विजय ने दूसरी गोली भी उसके पति विशाल तोमर को मार दी।

गोली मारने के बाद खेत की ओर भागा आरोपी
भाई को गोली मारने के बाद विजय खेत की ओर भाग गया। उधर पत्नी ने घायल अवस्था में पुलिस की मदद से पति को आस्था अस्पताल बड़ौत में लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

भाई ने दी थी धमकी
गांव निवासी शिवानी ने बताया कि विजय ने मलकपुर गांव की रहने वाली कश्यप बिरादरी की युवती पूनम से कोर्ट मैरिज की थी। उसके पति कश्यप बिरादरी की युवती से कोर्ट मैरिज करने से नाराज थे और एक बार देवर को धमका भी था।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर